आज गुरुग्राम के 12 वर्षीय रेवांश अदलखा ने हाल ही में गुवाहाटी, असम में आयोजित पैरानेशनल 2022 में 50 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर आज अपने दादा श्री मदनलाल अदलखा और दादी श्रीमती राज कुमारी अदलखा सहित पूरे हरियाणा को गौरवान्वित कर दिया।
बच्चा सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित था और शारीरिक रूप से अक्षम था लेकिन उसकी कड़ी मेहनत, निरंतरता और परिवार, स्कूल के प्रशिक्षकों और डॉक्टरों के निरंतर समर्थन ने साबित कर दिया कि "विकलांगता सफलता के लिए बाधा नहीं होती" कौशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ।
रेवांश अदलखा की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर परिवार और सभी हरियाणा वासियों को बहुत बहुत बधाई ...।
0 Comments