शिशु कल्याण सी. सै. स्कूल नवादा गुरुग्राम में ‘अग्निवीर भर्ती’ के लिए सेमिनार आयोजित किया गया।
गुरुग्राम:शिशु कल्याण सीनियर सैकंडरी स्कूल में कर्नल प्रश्नजित कर (बिहार रेजिमेंट) द्वारा बच्चों को भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई ‘भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2022’ प्रकिया के विषय में जानकारी दी गई। उन्होंने बच्चों को बताया कि बच्चे अपनी शिक्षा के साथ-साथ अपने देश की रक्षा करने में भी योगदान दे सकते हैं । कर्नल साहब ने बताया कि अग्नि वीर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए इसके लिए निर्धारित चयन प्रकिया में शारीरिक मानक और फिटनेस टेस्ट,मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा शामिल हैं।
कर्नल साहब ने बताया कि इसके लिए अधिसूचना 20 जून 2022 को जारी की जा चुकी है।इच्छूक विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकते है। उन्होंने बच्चों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दिए। कर्नल साहब ने बच्चों को सेना में जाने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने भी इस भर्ती प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक समझा और इसके प्रति अपनी रुचि दिखाई। इस सेमिनार को स्कूल संचालक श्री तेज़पाल यादव व स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम यादव ने भी संबोधित किया और बच्चों को भारतीय सेना में जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि बच्चे सेना में भर्ती होकर भी अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं। भारतीय सेना इसके लिए सुविधा देती हैं।
0 Comments