गुरुग्राम जिला परिषद में बनेगा जजपा का चेयरमैन: रिशीराज राणा

जिला परिषद चुनाव में जजपा को मिला भारी समर्थन


गुरुग्राम जिला परिषद में बनेगा जजपा का चेयरमैन: रिशीराज राणा



गुरुग्राम, 27 नवंबर: आज गुरुग्राम जिला परिषद के चुनावों के परिणाम घोषित हुए जिसमे जननायक जनता पार्टी को भारी समर्थन प्राप्त हुआ, जजपा समर्थित उम्मीदवारों ने भारी संख्या में जीत दर्ज की, जिला परिषद वार्ड 9 से जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पटौदी से पूर्व प्रत्याशी दीपचंद चेयरमैन की पुत्री दीपाली चौधरी ने भारी मतों से विजय प्राप्त की तथा वार्ड 3 से श्री भगवान, वार्ड 4 से मनोज यादव, वार्ड 6 से नवीन जून ने  विजय प्राप्त की ये सभी जजपा के समर्पित व समर्थित उम्मीदवार थे।

जिला अध्यक्ष रिशीराज राणा ने सभी विजय पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला व हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में जननायक जनता पार्टी का जनाधार हरियाणा प्रदेश के साथ साथ गुरुग्राम जिले में भी बढ़ा हैं आज के चुनाव परिणाम इसका नतीजा हैं, पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को जिताने के लिए समस्त मतदाताओं का धन्यवाद किया। चुनाव परिणाम घोषित होते ही दीपाली चौधरी व दीपचंद चेयरमैन जजपा जिला कार्यालय पर पहुँचे 

यहाँ पहुँचने पर पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे व फूल मालाओं से स्वागत किया तथा पार्षद बनने व जिला परिषद का चेयरमैन बनने की अग्रिम बधाई दी, नवनिर्वाचित पार्षद व जिला परिषद की भावी चेयरमैन दीपाली चौधरी व दीपचंद चेयरमैन ने सभी मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि ये जीत जननायक जनता पार्टी व क्षेत्र की जनता की जीत हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक गँगाराम, पूर्व विधायक रामकुमार कटवाल, सूबे सिंह बोहरा, अतर सिंह रुहिल, सुरेंदर ठाकरान, नरेश सहरावत, कोकी ठाकरान, बिजेंदर रावत, नरेश यादव, नरेश दहिया, अख्तर अली, राजेश बलेवा, अमरनाथ जेई, सुरेंदर गुलिया, रितु कटारिया, कृष्ण गाडोली, दीपक यादव, वीरेश हंस, संदीप कुंडू, चंचल मऊ, सन्नी कटारिया, मंजीत लोकरी, कुलदीप भारद्वाज, तुषार यादव, पवन धनकोट, प्रेम सिंह सहरावत, साहब सिंह सौलंकी, गुरप्रीत साही, नवीन गोड़ सहित पार्टी कार्यकर्ता व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments