जजपा स्थापना दिवस पर तावडू ब्लॉक से सैकड़ों की संख्या में भिवानी पहुँचेंगे लोग

जजपा स्थापना दिवस पर तावडू ब्लॉक से सैकड़ों की संख्या में भिवानी पहुँचेंगे लोग



जननायक जनता पार्टी के 5 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भिवानी में आयोजित होने वाली रैली का निमंत्रण देने तावडू हल्के के गाँव सिलखोह में पहुँचे जिला गुरुग्राम के प्रभारी पूर्व विधायक रामकुमार कटवाल, राव रमेश पालड़ी व जिला अध्यक्ष रिशीराज राणा उनके साथ एस सी सेल के जिला सयोंजक अमरनाथ जेई, विनेश गुर्जर, सतीश राघव, दीपक यादव, कुलदीप गढ़ी आदि पदाधिकारी भी साथ रहे, इस अवसर पर तावडू हल्के के कार्यकर्ताओं की बैठक कर सभी की जिम्मेदारी तय कर तावडू हल्के से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भिवानी पहुँचने का आहवान किया,

 तावडू हल्के से उपस्थित मौजिज लोगो ने सैकड़ों गाड़ियों के साथ भिवानी पहुँचने का आश्वासन व भरोसा दिया, इस अवसर पर अख्तर अली, नवनियुक्त सरपंच अब्दुल रऊत, रामनिवास जांगडा, आबिद खान, सुंदर सिंह, अजरुद्दीन, समीम खान, अजरुद्दीन, मुबारिक खान, अकबर, जोरमल नंबरदार, नूर मोहम्मद, शाहिद खान, जूहरा, पूर्व सरपंच हस्सन खान, सहाबुद्दीन, नस्सर हुसैन सहित गाँव के गणमान्य लोग व पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments