चौ हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में सिलाई केंद्र पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

 चौ हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में सिलाई केंद्र पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन  

पुठड (बागपत) में संचालित सिलाई केंद्र पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि एडवोकेट लवी त्यागी ने फीता काटकर किया । 

कार्यक्रम की अध्यक्षता तनु शर्मा व संचालन अनुराधा यादव ने किया ।

प्रतियोगिता में 15 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया ।

प्रतियोगिता में निशा यादव ने प्रथम, खुशी ने दूसरा व सविता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

मुख्य अतिथि एडवोकेट लवी त्यागी ने बालिकाओं व महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से महिलाएं व बालिका आत्मनिर्भर बनती है और उनके विकास को गति मिलती है व संस्कारों में बढ़ोत्तरी होती है ।

केंद्र प्रशिक्षिका शोभा ने बताया कि केंद्र पर अनुशासन बहुत जरूरी है जिसका लाभ बालिकाओं को भविष्य में मिलता है और उन्होंने कहा कि ट्रस्ट ऐसे ज्यादा से ज्यादा केंद्र चलाने के लिए प्रतिबद्ध है और अन्य लोगो को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे ।

कार्यक्रम अध्यक्ष तनु शर्मा ने कहा कि संस्था को ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ाया जाए ताकि हर जरूरतमंद महिलाओं व बालिकाओं तक पहुँचा जा सके । 

इस अवसर सरोज, अंतिम, परी, शिखा, शिवानी, निकेता, पूनम यादव, रूपा यादव, बुलबुल, शालू व अनुष्का यादव आदि उपस्थित रहें ।









Post a Comment

0 Comments