-रेल सलाहकार समिति के सदस्य डा. डीपी गोयल ने रेल मंत्री, रेल राज्य मंत्री को भेजा पत्र
गुरुग्राम। दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी के रास्ते उदयपुर तक जाने के लिए सीधी ट्रेन का संचालन करवाने को रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा. डीपी गोयल ने पहल की है। इस रूट पर एक साल पहले ट्रेन चलाने के लिए घोषणा की गई थी, जिसको लेकर उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री समेत राज्य मंत्रियों, अधिकारियों को पत्र लिखा है।
रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा. डीपी गोयल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे, रेलवे राज्य मंत्री दर्शना जरदोश, केंद्रीय राज्य मंत्री एवं गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगाल, मंडल रेल प्रबंधक उत्त्तरी रेलवे डिम्पी गर्ग को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि अक्टूबर-2021 में रेलवे ने घोषणा की थी कि जम्मू तवी (जम्मू से पुरानी दिल्ली तक चलने वाली ट्रेन) के रूट को आगे बढ़ाकर उदयपुर तक किया जाएगा। इसका दिल्ली से आगे का रूट रेवाड़ी-नारनौल-रींगस-फुलेरा होते हुए उदयपुर पहुंचेगी।
इस रेल के संचालन की सूचना आमजन तक पहुंची थी। इस गाड़ी के संचालन की घोषणा के समय उन श्रद्धालुओं को काफी खुशी हुई थी। यह गाड़ी सुबह उदयपुर के लिए रवाना होगी। दोपहर में यह गाड़ी उदयपुर से दिल्ली के लिए चलेगी और 4:30 बजे रींगस पहुंचेगी। इस दौरान यात्रियों को इतना समय मिल जाएगा कि खाटू श्याम जी के दर्शन करके वापस इसी गाड़ी से दिल्ली पहुंच सकते हैं। इस ट्रेन की घोषणा हुए एक साल घोषणा को हो चुका है। यात्री इस ट्रेन के संचालन के इंतजार में हैं। डा. डीपी गोयल ने अनुरोध किया है कि जम्मू तवी रेलगाड़ी को दिल्ली से रेवाड़ी, नारनौल, रींगस, फुलेरा से होते हुए उदयपुर तक संचालन का कार्य पूरा करें। इससे लोगों को आवाजाही में काफी राहत मिलेगी।
0 Comments