सुमित्रा चौहान ने दिया प्रदेश की महिलाओं को कुलाना झज्झर पहुँचने का निमंत्रण

 सुमित्रा चौहान ने दिया प्रदेश की महिलाओं को कुलाना झज्झर पहुँचने का निमंत्रण



महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री मति सुमित्रा चौहान व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मति सुमन दहिया जी ने महिला मोर्चा को 13 नवंबर के आगामी प्रोग्राम हिंदू हृदय सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी प्रतिमा के कुलाना झज्झर ज़िले मे अनावरण समारोह के निमित्त आमंत्रण के लिये किया तूफ़ानी दौरा। भोडाकला, पटौदी खेदकीदौला, वज़ीरपुर,बिलासपुर, खाँडसा व भोंडसी गाँव के लोगो से मुलाक़ात कर रैली मैं पहुँचने का आह्वान किया।

इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में  रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर, और इस आयोजन में यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़ जी उपस्थिति होंगे !



इस प्रोग्राम में महिलाओं की भी भागीदारी बढ़ चढ़ कर हो, को पक्का  करने के लिए गाँव गाँव आकर पूरी टीम के साथ चर्चा की और इस बैठक में मंडल प्रभारीयो की ज़िम्मेवारी दी गई । इस अवसर पर उनके साथ सुनीता यादव सुशासन विभाग प्रभारी पूनम मिर्ज़ापुर सहप्रभारी भोंडसी मण्डल श्री एम आर लारोईया जी व मंडल अध्यक्ष श्री  राम किशन जी, पिंकी यादव शीतला मण्डल सचिव, डॉ कुसुम जी उपस्थित रही ।

सुमन दहिया जी  ने  महिला मोर्चा से आग्रह किया कि उनके इस कार्यक्रम  में मेहनत व कार्य के प्रति समपर्ण की भावना को देखते हुए सभी के साथ मिलकर यह आश्वासन दिया कि हर गाँव से आधी आबादी बसों मैं बैठ कर रैली मे पुरुषों से अधिक संख्या मैं पहुँचेंगी ।बहनों के साथ साथ मंडल के पदाधिकारी, मोर्चों के पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों के साथ आम जन को शामिल करते हुए,

इस आयोजन में भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी!

आज की बैठको में हम सब बहनों के मार्गदर्शन के लिए बड़ी बहन प्रदेश अध्यक्ष श्री मति सुमित्रा चौहान व प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन दहिया जी का बहुत बहुत धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments