हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा ओर पुर्व विधायक नागेन्द्र भड़ाना द्वारा हरियाणा की बेटी सृष्टि गुलाटी को सम्मानित किया।फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी में रहने वाली 6 वर्षीय बच्ची सृष्टि गुलाटी को हरियाणा दिवस पर एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना द्वारा मान सम्मान दिया गया। पूर्व विधायक ने नन्ही बच्ची सृष्टि गुलाटी के घर जाकर नन्ही बच्ची को आशीर्वाद दिया साथ ही उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की। नागेंद्र भड़ाना द्वारा फूल मालाओ के साथ सृष्टि गुलाटी का स्वागत किया गया। सृष्टि गुलाटी द्वारा घर पर आए नागेन्द्र भड़ाना का तिलक लगाकर ओर फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से पुष्कर भारद्वाज, सृष्टि की माता प्रिया गुलाटी, पिता प्रवीन गुलाटी, शिक्षिका नीलम, स्वागत ज़िन्दगी से मोहित शर्मा, एच.आर.लाइव न्यूज़ से बिना, राशी, वंदना, सुनील गुलाटी आदि सभी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पूर्व विधायक का फूल मालाओ से स्वागत किया और अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया। पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना ने कहा कि जनता ही सर्वोपरि है। हम आज बेहद खुश हैं कि हम सभी आज जवाहर कॉलोनी में आए और सृष्टि बेटी से मिलकर अच्छा लगा और कहा की कम उम्र में ही इतनी प्रतिभा कम ही बच्चो में देखने को मिलती है। हम सभी यह प्रयास करेंगे कि इस बिटिया रानी को ओर आगे बढ़ाया जाए। ये माता पिता का ही परिश्रम है कि बेटी ने इतनी बड़ी सफलता अर्जित की। विश्व रिकॉर्ड बनाना साथ ही इतनी कम उम्र में ही समाज के प्रति अपना दायित्व निभाना बडे सौभाग्य की बात हैं। सृष्टि हम सभी के लिए एक प्रेणना हैं। उपस्थित सभी जन समूह में भी कहा कि हम सभी को बेहद गर्व है कि इतनी प्रतिभाशाली बेटी हमारे ही साथ रहती है जो अपने मोहल्ले कॉलोनी ओर प्रदेश का नाम रोशन कर रही है।
पुष्कर भारद्वाज ने कहा कि हम सभी क्षेत्रों में जाते है और जो भी प्रतिभाशाली बच्चे होते हैं सभी को आगे बढ़ाने के उच्च प्रयास करते हैं। सृष्टि बेटी ने बहुत ही कम उम्र में ही काफी सारी उपलब्धिया हासिल की है यह बड़े गर्व का विषय है। पिता प्रवीन गुलाटी ने कहा कि हम नेता जी का धन्यवाद करते हैं कि वह घर पर आए बेटी को आशिर्वाद दिया और हम सभी का हौसला बढ़ाया। माता प्रिया गुलाटी ने कहा कि आने वाले समय पर सृष्टि बेटी के द्वारा सभी के साथ ओर सहयोग से आगामी 14 नवम्बर 2022 बाल दिवस के मौके पर 2 साल से 10 साल तक के स्लम क्षेत्र के बच्चो को 2-2 जोड़ी सॉक्स प्रदान की जाएगी। इस नेक कार्य मे यदि कोई भी साथ ओर सहयोग देना चाहे तो वह 9818649500 पर पिता प्रवीन गुलाटी से संपर्क कर सकते हैं।
0 Comments