सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन पीरियड में हस्पताल पहुंचाने से ही जान की सुरक्षा की जा सकती है।
कई बार पुलिस की पूछताछ ओर कानून के डर से लोग घायलों को हस्पताल नही पहुंचाते है
अभी हाल ही का वाक्या था, सड़क थी सेक्टर 5 से पालम विहार रेजांगला चोक के लिए। एक सड़क हादसा परिजिडियम नजदीक कृष्णा चोक के पास हुआ। वक्त था सुबह के करीब 11 बजे का। सड़क के बीचोबीच एक हरियाणा रोडवेज की बस खड़ी हुई थी और बस के लेफ्ट साइड काफी संख्या में राहगीर ओर बस की सवारी खड़ी थी। इतने में रेजांगला चोक की तरफ से कार में नार्थ कैप यूनिवरसिटी के छात्र पुलकित शर्मा अपने दो सहपाठियों रितिक त्यागी ओर अक्षित रावत के साथ गुरुग्राम सदर बाजार कॉलेज के किसी जरूरी काम के लिए जा रहे थे भीड़ ओर बस को देखकर छात्र पुलकित शर्मा ने अपनी कार साइड में लगाकर अपने सहपाठियों के साथ भीड़ ओर बस की तरफ दौड़ पड़े और देखा कि एक लगभग 20 वर्षीय युवती सड़क पर गिरी पड़ी है और उसके सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण काफी खून भी निकल रहा था और युवती मूर्छित अवस्था मे थी।पास खड़े लोग सिर्फ बाते ही कर रहे थे कोई भी गंभीर घायल युवती को हस्पताल पहुंचाने के लिए तैयार नही था, खड़े हुए लोग रफ वीडियो बनाने में लगे थे। नार्थ कैप यूनवर्सिटी के छात्र पुलकित शर्मा ने सभी खड़े लोगो को मिन्नते की लेकिन घायल युवती को कोई भी हस्पताल ले जाने की तैयार नही हुआ ओर ना ही किसी राहगीर ने गाड़ी रोकी।
फिर स्वम् पुलकित शर्मा ने अपने दोस्तो के साथ अपनी कार में दो महिलाओं की सहायता से बैठा कर कोलंबिया हस्पताल में पहुंचाया जब तक घायल युवती का काफी खून बह चुका था लेकिन समय पर हस्पताल पहुंचाने से घायल युवती का इलाज समय पर हो गया जिससे वह लगभग दो घंटे के बाद होंश में आ गई थी, जब तक युवती के परिजन भी हस्पताल पहुंच गए थे तब जाकर पुलकित शर्मा अपने दोस्तों के साथ वापिस अपने कॉलेज चले गए उनका एक महत्वपूर्ण कार्य था वह भी छूट चुका था, लेकिन पुलकित ओर उसके दोस्तों को ये सकून था कि उन्होंने एक कोशिस करके एक घायल की जान बचाई। बाद में मालूम हुआ कि युवती नजफगढ़ छावला की रहने वाली थी और रोडवेज की बस में गुरुग्राम में किसी कॉलेज के काम से आ रही थी और बस से उतरते हुए वह बस से सिर के बल गिर गई थी और गंभीर हादसे का शिकार हो गई थी। युवती के परिजन नार्थ कैप यूनिवर्सिटी के बीए अंतिम वर्ष के छात्र पुलकित शर्मा और उसके सहपाठियों के प्रति आभार जताते हुए नजर आ रहे थे।
पुलकित शर्मा कहते है कि सड़क हादसों में घायलों को तुरंत हस्पताल पहुंचना चाहिए इसमें कानून या पुलिस से डरने की आवश्यकता नही है, हमे बेखोफ होकर मानवता की सेवा करनी चाहिए।गौरतलब है कि पुलकित शर्मा रोड़ सेफ्टी एडवाइजर एडवोकेट आर एल शर्मा का बेटा है ओर उन्ही की दी हुए सीख पर पुलकित ओर उसके दोस्तों ने यह नैतिक कार्य किया।
पुलकित शर्मा कहते है कि सड़क हादसों में घायलों को तुरंत हस्पताल पहुंचना चाहिए इसमें कानून या पुलिस से डरने की आवश्यकता नही है, हमे बेखोफ होकर मानवता की सेवा करनी चाहिए।गौरतलब है कि पुलकित शर्मा रोड़ सेफ्टी एडवाइजर एडवोकेट आर एल शर्मा का बेटा है ओर उन्ही की दी हुए सीख पर पुलकित ओर उसके दोस्तों ने यह नैतिक कार्य किया।
0 Comments