गुरुग्राम: जिला परिषद के चुनाव के आखिरी दौर में चल रहे हैं और ऐसे में उम्मीदवारों ने भी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त था देखने शुरू कर दिया है इसी कड़ी में आज जन समर्थन मांगने के लिए हरियाणा कांग्रेस किसान सेल के प्रदेश महासचिव रहे अमित भारद्वाज के पास जिला परिषद वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे श्री मांगेराम चौहान जी उनके फोन से स्थित निवास पर आकर मिले और चाय पर चर्चा की जिसमें कि उनसे समर्थन के लिए कहा इस बारे में अमित भारद्वाज ने उन्हें अपने साथियों सहित समर्थन देने की घोषणा भी गई साथ ही कहा कि आने वाले चुनावों में वार्ड नंबर एक से निर्दलीय प्रत्याशी मांगेराम चौहान अवश्य ही विजयी होंगे उनकी जीत जरूर होगी
ज्ञात रहे कि मांगेराम चौहान पहले भारतीय जनता पार्टी में थे लेकिन पार्टी के द्वारा एन वक्त पर उनकी टिकट काटे जाने से नाराज होकर के उन्होंने अपनी जीत के प्रति आश्वस्त होकर निर्दलीय कैंडिडेट बन गए और चुनावों में अपनी ताल ठोक दी इसके साथ ही उन्होंने और उनके जन्म समर्थकों ने भी उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया और आने वाले चुनावों में उनको जिता करक जिला परिषद में भेजने का आश्वासन भी दिया है
बीजेपी सरकार ने चौहान जी के साथ नाइंसाफी करी जिससे नाराज़ होकर मांगे राम चौहान जी ने अपने साथियों देवराज राघव सरपंच बादशाहपुर टेठर, चंद्रपाल सिंह राघव, निरंजन छोकर सरमथला, संतु सरपंच लोहसिंघानी के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई। हमने उनका एवं उनके सभी साथीयों का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया। उनकी हरसंभव मदद करने का वायदा किया और भविष्य की जीत के लिए शुभकामनाएँ दी।
इस दौरान अमित भारद्वाज के आवास पर आज़ाद मैंबर भोंडसी, तेजपाल भारद्वाज, छाजू पंडित चेयरमैन, लोकेश राघव आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments