छठ पूजा के सफल आयोजन के लिए पूर्वांचल समाज ने सभी अधिकारियों को किया धन्यवाद

छठ पूजा के सफल आयोजन के लिए पूर्वांचल समाज ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को किया धन्यवाद



पूरे गुरुग्राम में सैकड़ों जगह छठ पूजा का सफल आयोजन किया गया जिसमें गुरुग्राम प्रशासन का बहुत सहयोग रहा इसीलिए पूर्वांचल जन कल्याण संघ ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को छठ पर्व का प्रसाद दिया एवं समस्त पूर्वांचल समाज की तरफ़ से धन्यवाद दिया ।



 पूर्वांचल जन कल्याण संघ के प्रवक्ता डा. दीपक सैनी ने बताया की प्रसाद देने के लिए संस्था के अध्यक्ष उपेंद्र राय महासचिव रविंद्र यादव कोषाध्यक्ष मुरलीधर सिंह उपाध्यक्ष देवीदयाल, संगठन सचिव अशोक सुमन, लोक सम्पर्क अधिकारी महेश कुमार सचिव कंचन यादव संस्थापक सदस्य श्री सुरेश यादव गए थे । 



प्रसाद सबसे पहले पुलिस आयुक्त श्रीमती कला रामचन्द्रन, गुरुग्राम ज़िला उपायुक्त श्री निशांत यादव, नगर निगम आयुक्त श्री मुकेश आहूजा, डी॰सी॰पी॰ वेस्ट श्री दीपक सहारन, थाना अध्यक्ष सेक्टर 10 ऐ श्री अरविंद कुमार एवं हरियाणा यादव महासभा के अध्यक्ष द्रोणाचार्य एंजिनीरिंग कोलेज के चैएरमैन डा सतीश यादव जी को दिया गया । 



संस्था के प्रवक्ता डा. दीपक ने यह भी बताया की छठ पूजा की उचित व्यवस्था हेतु सबसे पहले पूर्वांचल जन कल्याण संघ ने ही ज़िला उपायुक्त श्री निशांत यादव जी को ज्ञापन दिया था एवं ज्ञापन पर  संज्ञान लेते हुए ज़िला उपायुक्त महोदय ने सभी सम्बंधित विभाग को छठ पूजा के सफल आयोजन हेतु दिशा निर्देश जारी किये 



जिससे पूरे गुरुग्राम में कहीं भी किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ एवं सभी व्रतधारी हँसीं ख़ुशी पूजा करके अपने अपने घर लौटे ।

Post a Comment

0 Comments