डोर टू डोर कैंपेन से जीतेंगे जनता का दिल: आम आदमी पार्टी।

 डोर टू डोर कैंपेन से जीतेंगे जनता का दिल: आम आदमी पार्टी। 



आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष कोच मुकेश डागर जी ने चुनावों से पहले ही कमर कस ली है। मुकेश डागर जी की अध्यक्षता में पूरे गुडगांव में हर वार्ड का प्रत्याशी अपने संयोजक के साथ मिलकर डोर टू डोर यानी कि हर घर में जाकर जनता के साथ संवाद कर रहे हैं। इस  पर मुकेश डागर जी ने कहा है "जनता के बीच जाकर जब हम उनसे संवाद करते हैं तो जनता को महसूस होता है कि कोई है जो उनकी भी सुध ले रहा है। वरना अक्सर नेता भाषण देकर और झूठे वादे कर कर चले जाते हैं। इस संवाद से इतना ज्यादा असर हो रहा है कि जनता की मूलभूत सुविधाओं को सुनकर हमारे वार्ड के भावी प्रत्याशी उनका समाधान भी जोर शोर से कर रहे हैं। आज आम आदमी पार्टी के हर एक उम्मीदवार को जनता उनके नाम से और पार्टी के सिंबल से बहुत अच्छी तरह से जाने लगी है" 

वार्ड संयोजक सुरेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता  सभी वार्ड  1,2,3,4 के संभावित उम्मीदवार और वार्ड प्रभारी की मीटिंग हुई  जिसमे तंवर जी ने अपने उम्मीदवारों को यह दिशा निर्देश दिए: 

सभी वार्ड में डोर टू डोर के लिए जाना तय हुआ हैं,

सभी वार्ड मैं बाईक यात्रा निकलना जरूरी है.

सभी उम्मीदवार अपने वार्ड में 250 होर्डिंग लगवाएगा.

वार्ड के सभी घरों तक पैदल यात्रा निकाल कर पार्टी की विचार धारा को जन जन तक फैलाने का काम करेंगे

सभी वार्ड प्रभारी  उम्मीदवार के साथ मिलकर हर रोज रोड मैप तैयार करके संयोजक को भेजेगा। 

गुरुग्राम के वार्ड नंबर 16 में आम आदमी पार्टी के संभावित पार्षद प्रत्याशी - पारस जुनेजा जी और वार्ड 15 में भावी पार्षद प्रयाशी - नितिन कुमार बत्रा जी ने पार्टी द्वारा नियुक्त निगम संयोजक 'श्री हरी सिंह चौहान जी' के नेतृत्व में अपनी टीम के साथ घर घर जाकर प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। 


निगम संयोजक श्री हरी सिंह चौहान जी का कहना है कि लोग गुरुग्राम नगर निगम में फैले भ्रष्ट्राचार से तंग आ चुके हैं। पिछले 5 सालों में हज़ारों करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी जनता शहर में गंदगी, जल भराव, सड़कों में गड्ढे, पीने के साफ़ पानी की कमी जैसी सकड़ों समस्याओं से परेशान है। 


पारस जी ने बताया कि उनके वार्ड 16 में लोग गंदगी, कूड़ा करकट, पीने के पानी की सप्लाई में कमी या गंदे पानी की सप्लाई के साथ साथ बच्चों के लिए खेलने की जगह की कमी, मोहल्ला क्लिनिक जैसी सुविधा ना होना, समुदाय भवनों के अच्छे रख रखाव में कमी, Ward में CCTV Camera ना होने के कारण बड़ रहे अपराधों के साथ साथ वार्ड में खुले आम बिक रहे नशे से भी परेशान हैं, जिसपर मौजूदा पार्षद के आगे जनता की कोई सुनवाई नहीं है। 


जिस तरह से आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी जनता के बीच जा रहे हैं, उनकी समस्याएं सुन रहे हैं, उनकी समस्याओं के लिए प्रशासन से लगातार सवाल कर रहे हैं, उस से ये साफ है कि उन्होंने आगामी नगर निगम चुनाव के किए अपनी कमर कस ली है।

Post a Comment

0 Comments