गुरुग्राम:जम्मू कश्मीर से साइकिल पर चला दिया है एक अलबेला जोकि जाएगा भारत के सभी राज्यों को होते हुए सिंगापुर में और वह भी सिर्फ साइकिल पर कुल मिलाकर के 15000 किलोमीटर की दूरी लगभग तय करेगा आने वाले दिनों में आज है गुरुग्राम में दोस्तों हम आपको मिलवा रहे हैं एक ऐसे युवक से जो कि जम्मू कश्मीर से चला है और मात्र 19 साल की उम्र में और 12 वी क्लास में है सिर्फ इसलिए कि आप और हम सीख जाएं कि हमें कचरे को कहां पर फेंकना है
विजय भास्कर से जब हमारी बात हुई तो उन्होंने बताया कि उनके मित्र ने उन्हें फोन करके बताया था कि तुम्हारा भारत बहुत सुंदर है लेकिन यहां पर चारों तरफ कचरा और गरीबी है यही बात जब विजय भास्कर को चुभी तो उन्होंने उसी दिन ठान लिया कि अब वह लोगों को कचरे को मुक्त रखने के लिए यानी कचरा मुक्त भारत बनाने के अभियान में अग्रसर करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल से जम्मू कश्मीर से लेकर के भारत के सभी राज्य होते हुए सिंगापुर तक की यात्रा तय करेंगे और लोगों को बताएंगे कि भारत जो है कचरा युक्त देश नहीं है कचरा मुक्त देश है
विजय भास्कर ने बताया कि उनके इस अभियान में काफी दिक्कतें भी सामने आ रही हैं जैसे कि उन्हें समय पर पूरी नींद नहीं मिल रही है इसके साथ ही समय पर उन्हें कहीं भी धर्मशाला या होटल आदि में रूम नहीं मिलता है क्यों की उनको जब वह धर्मशाला में जाते हैं तो मना कर दिया जाता है कि रूम खाली नहीं है हमारे पास में इस तरह की दिक्कत आ रही है इन सभी दिक्कतों के मद्देनजर उन्होंने अपना एक टेंट हाउस भी साथ रखा हुआ है साथ ही खाना बनाने का सामान भी साथ रखा हुआ जिसे टेंट को वह कहीं भी लगा करके अपना खाना बना करके रात को आराम करते हैं और अपने घरवालों से बात भी करते हैं विजय भास्कर ने हमारे साथ बात करते हुए बताया कि शुरू में जब उन्होंने अपने घर वालों को इस अभियान के बारे में बताया तो उनके घर वालों ने उन्हें मना कर दिया
लेकिन अपनी इच्छाशक्ति के कारण उन्होंने अपने घरवालों को मना ही लिया परिवार में पिता नहीं है लेकिन माता ने और भाइयों ने मिलकर के उनका साथ दिया है और इसी अभियान के तहत आज वह गुरुग्राम तक की यात्रा करके आ चुका है हमसे बात करते हुए बताया कि आने वाले दिनों में वह और भी अधिक दूरी तय करने वाले है और कोशिश करेंगे कि 1 दिन में जहां 80 से 90 किलोमीटर की यात्रा तय कर लेते है आने वाले दिनों में शायद और भी ज्यादा दूरी तय करेंगे हमारे मीडिया हाउस की तरफ से विजय भास्कर को इस अभियान के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं और यदि आप भी विजय भास्कर को इस अभियान में कुछ सहायता करना चाहते हैं तो इस नंबर 7006783020 पर उन्हें गूगल पर फोन पर या पेटीएम करके उनका हौसला बढ़ा सकते हैं
0 Comments