गुरुग्राम में सडक़ों व खाली प्लाटों में लगे हैं कूड़े के ढेर। माहामारी का खतरा। गुरिंदरजीत सिंह
गुरुग्राम (21.11.2022): गुरुग्राम में सड़कों किनारे कूड़ों के ढेरों आम बात हो गई है। आधी से अधिक सडक़ सडक़ पर कूड़ा पड़ा हुआ है, जिससे यातायात भी बाधित होता जा रहा है। सदैव दुर्घटना होने की संभावनाएं बनी रहती है। और तो और आवासीय क्षेत्रों में खाली पड़े प्लाटों में भी कूड़ा डाला जा रहा है, जो एक मिनी पहाड़ का रुप धारण कर रहा है।
कूड़े के ढेर से सिविल लाइंस का आवासीय क्षेत्र भी नहीं बच पाया है। नगर निगम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सडक़ों पर मिट्टी जमी पड़ी है जो हवा के साथ उडक़र प्रदूषण फैलाने में भी सहायक हो रही है।
शहर वासियों को प्रदूषण की समस्या का सामना पहले से ही करना पड़ रहा है। यह बुरा हाल कालोनियों का ही नहीं, अपितु आवासीय सैक्टरों का भी है। सैक्टर 4/7, धनवापुर रोड, सैक्टर 4 आउटर रोड, रेलवे रोड, सब्जी मंडी क्षेत्र आदि सार्वजनिक स्थानों पर भी कूड़े के ढेर पड़े हैं और उनमें आवारा पशु मुंह मारते देखे जा सकते हैं। शहरवासियों का कहना है कि अब नगर निगम पार्षदों का कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है। पहले उनसे शिकायत कर लेते थे, अब किससे शिकायत करें। नगर निगम के अधिकारी तो पहले से ही उनकी सुनते नहीं हैं। राम के भरोसे ही शहर की सफाई व्यवस्था टिकी हुई है।
समाजसेवी गुरिंदरजीत सिंह ने कहा पिछले कई महीनो से वे शहर के कई वार्डो में गए। और लोगो से मिले। लोगो को परेशानियों को सुना और कई जगहों पर मौके पे लोगो की आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए मीडिया का सहारा भी लिया। और शहर की कुछ कॉलोनियों मदनपुरी, ने कॉलोनी, कटारिया मार्किट सैक्टर 7, देवीलाल कॉलोनी, बसई रोड, कादीपर इंडस्ट्रियल एरिया, धनवापुर, शांति नगर, शिवाजी नगर, शिव नगर चौक के सामने, अमर कॉलोनी, सब्जी मंडी खांडसा रोड, राज्य बस स्टैंड गुरुग्राम, सिविल लाइन सब्जी मंडी, प्रताप नगर, जवाहर लेन, सदर बाजार आदि जगहों में जो कूड़े के ढेर थे। माहामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। उन सब जगहों के मुद्दो को उठाया। गुरिंदरजीत सिंह ने पार्क जैसे म्युनिसिपल पार्क अर्जून नगर, गुरु गोबिंद सिंह पार्क न्यू कॉलोनी, पार्क सामने आर्य विद्या मंदिर सैक्टर 7 आदि की सफाई और रख रखाव के मुद्दे भी उठाए। जिस से कुछ जगहों का काम तो एमसीजी जीएनडीए के कर्मचारियों ने किया। और वहा से कूड़ा उठाके उन जगहों को साफ कर दिया। पर कुछ जगह की सफाई आज तक नही हुई। जिस में बस स्टैंड, सब्जी मंडी खांडसा रोड, खास है। जबकि इन जगहों पे रोज हजारों लोग आते है।
ऐसे में गुरिंदरजीत सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में पार्षदों ने तो कोई सफ़ाई सुधार का काम नहीं किया था, पर आज उन्होंने कहा कि अब जब पूरी जिम्मेवारी अधिकारियो के हाथो में है, तो वे कुछ ऐसा करते दिखाए, जिस से गुरुग्राम में जगह जगह लगे गन्दगी के ढेरो से आम जन को छुटकारा मिल सके।
आने वाले दिनों में वे फिर से गुरुग्राम के वार्डो में जा के लोगो से मिल कर उनकी समस्याओं को सुनेगे, समझेंगे और उनकी आवाज को बुलंद करने की कोशिश करेंगे। ऐसे में उन्होंने आने वाले मेयर और पार्षद चुनाव में आम जन को अपील की कि जो नेता उनके बीच का है, उनकी आवाज बन सकता है, उनके काम कर सकता है, और सुख दुख में हर पल साथ दे सकता है, उसी को चुन कर लाए। ऐसे में उन्होंने बताया के आने वाले चुनाव में वे वार्ड 16 से खड़े हो सकते है। और अगर ऐसे ही लोगो का प्यार मिलता रहा तो मेयर के चुनाव में भी हिस्सा ले सकते है।
0 Comments