शुभम त्यागी फाउंडेशन ने स्लम बच्चो को बाटे ट्रैकसूट: डॉ सारिका वर्मा

 शुभम त्यागी फाउंडेशन ने स्लम बच्चो को बाटे ट्रैकसूट: डॉ सारिका वर्मा मुख्य अतिथि



गुरुग्राम 30 नवंबर
शुभम त्यागी फाउंडेशन ने अल्प सुविधा प्राप्त बच्चों को विंटर ट्रैकसूट दान किये।शुभम फाउंडेशन की संस्थापक जूही शर्मा ने बताया कार्यक्रम का आयोजन पलड़ा गांव में किया गया। डॉ. सारिका वर्मा ईएनटी सर्जन एवं पर्यावरणवृत्त ने वंचित बच्चों को ऊनी ट्रैक सूट वितरित करके बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाकर उन्हें महत्वपूर्ण होने का एहसास कराकर इस अवसर की शोभा बढ़ाई। उसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ।



2 साल पहले जूही शर्मा ने अपने जवान बेटे शुभम को रोड एक्सीडेंट में खो दियाl उनके सपनों को साकार करने के लिए कूड़ा बिननवाले बच्चों को ड्रॉइंग डांस सिखाना शुरू किया l अब पलड़ा गाँव में 25 से अधिक बच्चे और उनके परिवार को अच्छी शिक्षा देने के प्रयास में जूही शर्मा काम कर रही हैंl

डॉ सारिका वर्मा ने बताया रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट में हर रोज किमती जाने चली जाति है और उनके परिवार हमेशा के लिए उनकी याद में तदपते रहते हैंl तीन दिन पहले गुड़गांव में साइकिल पर चलने वाले शुभेंदु कि मृत्यु हो गईl हम सबको मिलकर गुड़गांव की सडकों को पैदल यात्री और दो पहिया वाहनो के लिए सुरक्षित बनाना पडेगाl हम उम्मीद कर रहे हैं गुड़गांव प्रशासन हर रोड पर साइकिल लेन जरूर बनाए,और यह काम केवल कागजों पर न रह जाए l

Post a Comment

0 Comments