आवश्यक सूचना :- गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक द्वारा जिला अस्पताल का घेराव कल

 आवश्यक सूचना :- गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक द्वारा जिला अस्पताल का घेराव कल



बच्चे को जन्म दे रही किशोरी को नाजुक हालत में भी जिला अस्पताल ने नहीं किया भर्ती, थानापुलिस के साथ पहुँची पीड़िता लेकिन तब भी जिला अस्पताल प्रशासन ने पुलिस की भी नहीं सुनी,जिला अस्पताल के इस गैर जिम्मेदाराना रवैइये, शिथिल कार्यशैली के विरुद्ध गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाओं के साथ सदर जिला अस्पताल का घेराव कल दिनांक 30 नवम्बर  को होना सुनिश्चित


फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने एक शिशु को जन्म दिया। जिसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी हुई। पीड़ित के पिता ने मामले की शिकायत थाने में की। पुलिस ने आरोपी किशोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़िता ने बताया कि गाँव के ही एक किशोर ने सात माह पूर्व जबरन दुष्कर्म किया था। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। डर के कारण उसने किसी को घटना के बारे में नहीं बताया था। पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार किया है। किशोरी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थानाध्यक्ष के स्थान थाना पुलिस को कराया घंटो इंतजार फिर भी नहीं किया किशोरी को एडमिट, जिला अस्पताल के इस गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण जच्चे बच्चे का प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है इलाज, इसी  गंभीर प्रकरण को लेकर गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक द्वारा सदर अस्पताल का घेराव होना सुनिश्चित |

Post a Comment

0 Comments