भाजपा के नवनिर्वाचित जिला पार्षदों ने जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ से मुलाकात की

 भाजपा के नवनिर्वाचित जिला पार्षदों ने जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ से मुलाकात की



गुरुग्राम: 29 नवंबर 2022


भाजपा जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव ने बताया कि गुरुग्राम जिले के नवनिर्वाचित भाजपा जिला पार्षद वार्ड 1 से ओमप्रकाश, वार्ड 2 से श्रीमती पुष्पा खटाना, वार्ड 5 से श्रीमती रितु यादव, वार्ड 7 से श्रीमती अंजू रानी ने जिला कार्यालय गुरु कमल पर पहुंचकर जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ व संगठन में सभी शीर्ष नेतृत्व व कार्यकर्ताओं का आभार व धन्यवाद प्रकट किया। कार्यालय पहुंचने पर जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने सभी  पार्षदों को जीत की बधाई देते हो उनका मुंह मीठा करा कर उनका स्वागत व अभिनंदन करते हुए कहा कि बहुत खुशी हुई कि 4 में से 3 महिलाएं बहने जीतकर आई है भाजपा में ही महिलाओं को बराबर सम्मान दिया जाता है इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन और जनता ने आप पर जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरे और जन सेवक के रूप में कार्य करें। जनता अपने प्रतिनिधि को काफी उम्मीदों के साथ चुनती है उन्हें इस बात की उम्मीद रहती है कि जैसे वह चुनकर भेज रहे हैं वह उनकी आवाज और उनकी समस्याओं को उठाएंगे।आप सभी का यह कर्तव्य बनता है कि अपने- अपने क्षेत्र में हर वर्ग को साथ लेकर पूरे क्षेत्र मैं एक समान विकास के कार्य करें । आप सभी पार्षद अपने क्षेत्र को अपना परिवार मान कर काम करें। जिस तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी प्रधान सेवक और जन सेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं उसी तरह से भी आप सभी जन सेवक के रूप में अपने क्षेत्र में जिम्मेदारियों के प्रति गंभीर और वफादार रहेंगे । 



ऐसी आशा और उम्मीद संगठन आपसे करता है जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने पुनःजीत की बधाई के साथ भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला महामंत्री महेश यादव कार्टरपुरी, जिला उपाध्यक्ष ज्योति डेंबला, कार्यालय मंत्री यादराम जोया, मीडिया प्रमुख अजीत यादव, कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन मित्तल,सोहना मंडल अध्यक्ष गौरव चुध, मानेसर मंडल अध्यक्ष देवेंद्र यादव, भोंडसी मंडल अध्यक्ष रामकिशन राघव, डॉ हनीश बजाज,अमर झा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुंदरी खत्री, महामंत्री विधु कालरा, पायल चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा महेश यादव, हितेश भारद्वाज,नमन अग्रवाल, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments