कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव शुक्रवार को शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड में बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में धरना - प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समर्थन देने के लिए कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ पहुंचे।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि बड़ा आश्चर्य है कि मौजूदा सरकार तुगलकी फरमान जारी कर रही है। गरीब व मध्यम वर्ग के जो लोग हैं। उनको खासी परेशानी हो रही है। प्रदेश में जितने भी सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं, वह सारे कांग्रेस राज में बनाए गए थे। लेकिन इस सरकार ने हर जिले मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही थी, लेकिन कोई मेडिकल कॉलेज इन्होंने नहीं खोला। पूर्व मंत्री ने कहा कि शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज सबसे पिछड़े क्षेत्र में खोला गया था। शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार करने के लिए कांग्रेस ने यहां पर मेडिकल कॉलेज खोला था।
पहले फीस काफी कम थी, जो बढ़ाकर 40 लाख तक कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार का फैसला जनविरोधी है। पॉलिसी को सरकार को वापस लेनी चाहिए। गरीबों पर कुठाराघात है, इसकी निंदा कांग्रेस करती है। श्री यादव ने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टर की कमी है, फैकल्टी की भी कमी है। लेकिन बावजूद उसके फीस बढ़ा दी गई है। कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता छात्रों के साथ खड़ा हुआ है। समर्थन देने के लिए आज इन छात्रों के बीच आया हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज जिनको गब्बर सिंह के नाम से जाना जाता है।
उम्मीद करता हूं कि उनको थोड़ी बहुत समझ आएगी कि गरीब घर के बच्चे कैसे शिक्षा हासिल करेंगे। सरकारी कॉलेज में भी अगर प्राइवेट कॉलेज के बराबर फीस हो जाएगी तो फिर बच्चे कैसे पढ़ेंगे। सरकार को इस निर्णय को जल्द से जल्द वापस लेना चाहिए। कांग्रेस इस मामले में मजबूती से छात्रों के साथ खड़ी है। धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने भी पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बॉन्ड पॉलिसी को वापस लिया जाना चाहिए। जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। गुरुवार से प्रतिदिन 10 छात्र आमरण अनशन पर भी लगातार बैठकर सरकार की जनविरोधी पॉलिसी का विरोध कर रहे हैं।
इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज डावर, जगमोहन यादव पूर्व सरपंच, कुलदीप कटारिया पूर्व चेयरमेन, कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय महासचिव राहुल यादव, ओबीसी राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर लाल सिंह यादव, गुडगांव उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण यादव, ओबीसी के जिला अध्यक्ष आफताब इत्यादि कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments