देश का हर बच्चा शिक्षित हो, उसका भविष्य उज्जवल और भाग्य समृद्ध हो:मंगला गुप्ता

 


गुरूग्राम, आज बाल दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए आज गुरूग्राम के सेक्टर-47 और झारसा गाँव में "दि योगक्षेम महिला उत्कर्ष सेवा कोऑपरेटिव मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड" द्वारा संचालित उत्कर्ष प्रयास स्कूल में आज बालदिवस मनाया गया था।इस अवसर पर सोसायटी की अध्यक्षा मंगला गुप्ता और स्कूल की संचालिका एवं सोसायटी की उपाध्यक्षा स्वर्णलता पाण्डेय(पूजाजी) और स्कूल की शिक्षिका उपस्थित रही थीं।



इस अवसर पर सोसायटी की अध्यक्षा मंगला गुप्ता ने कहा कि हमारी कोऑपरेटिव सोसायटी "सहकार से समृद्धि" और "सहकारिता से आत्मनिर्भर भारत" के स्वप्न को साकार करने के लिए एवं देश का हर बच्चा शिक्षित हो,उसका भविष्य उज्जवल और भाग्य समृद्ध बनाने के लिए  कार्यरत हैं।सहकारिता सभी को आपस में मिलजुलकर कार्य करने की शिक्षा देती हैं एवं सभी में आत्मविश्वास और स्वयं सेवा की भावना उत्पन्न करती हैं जिससे सामाजिक विषमता कम होती हैं।



देश के सभी सहकारिता कार्यकर्ताओं को आजसे प्रारंभ हो रहे सहकारी सप्ताह और बाल दिवस पर हम स्कूल के बच्चों को यही शिक्षा देना चाहते हैं कि वो सब अपने अंदर सहकारिता की भावना जागृत करें और अपने जीवन का बलिदान करने वाले गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों की तरह अपने देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा कर अपने देश के विकास में बड़े होकर अपना योगदान दे।



इस अवसर पर स्कूल की संचालिका स्वर्णलता पाण्डेय ने बताया कि बच्चे इस देश का भविष्य होता हैं और उस देश का भविष्य एवं विकास तभी संभव है जब समाज के सभी स्तर के बच्चों को सही तरीके से शिक्षा की मूलधारा से जोड़ा जाए।



Post a Comment

0 Comments