करोड़ों रुपए टैक्स देकर भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित अध्यक्ष:श्रीपाल शर्मा

करोड़ों रुपए टैक्स देकर भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित अध्यक्ष:श्रीपाल शर्मा      



कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन व शहीद यादगार मंच हरियाणा के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने बताया की कादीपुर, बसई, दौलताबाद इंडस्ट्री एरिया में हजारों की संख्या में लोग काम करते हैं यहां पर छोटे-छोटे लघु उद्योग हैं यहां किसी बाहरी कंपनी से कॉलब्रेशन नहीं है टोटल मेक इन इंडिया है यहां पर असली हिंदुस्तान दिखाई देता है यहां बहुत ही निम्न दर्जे के कामगार काम करते हैं ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है लेकिन अनुभव है! यह ऐसे औद्योगिक क्षेत्र हैं जो खुद भी अपना रोजगार चलाते हैं और दूसरे लोगों को भी रोजगार देते हैं 24 घंटे संघर्ष में रहते हैं

 यहां पर ज्यादातर ऑटोमोबाइल पार्ट बनते हैं कई लोग एक्सपोर्ट भी करते हैं। और करोड़ों रुपए टैक्स के रूप में जमा करते हैं लेकिन फिर भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, जबकि प्रधानमंत्री जी व भारत सरकार के अनुसार ऐसे क्षेत्रों में हरियाणा सरकार व गुरुग्राम प्रशासन को ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो कादीपुर, बसई, दौलताबाद इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशनो  की तरफ से अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा, पवन जिंदल, विनय गुप्ता, संजीव बंसल, प्रमोद, अजय यादव, कविंद्र सिंह, ओम चावला, मल्होत्रा,  विक्रम, अजीत आदि ने बताया कि जल्द ही हमारा जॉइंट एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल इन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री महोदय जी से मिलेगा ताकि समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो और इन क्षेत्रों में और नए नए रोजगार का सर्जन हो।

Post a Comment

0 Comments