कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अमित भारद्वाज ने ढिशुम सिनेमा में निशुल्क दिखाई दादा लख्मी फिल्म और इस अवसर पर इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड के जाने माने कलाकार यश पाल शर्मा के साथ सुमित्रा हुड्डा जो की भूमि पड़नेकर (बॉलीवुड एक्ट्रेस) की माँ भी मौजूद रही। सुमित्रा हुडा जी भी पूर्व में मशहूर हरियाणवी एक्ट्रेस रही है। जिन्होंने इस फिल्म में दादा लख्मी चाँद की बहन संतो का रोल किया है
इस मौके पर फिल्म के प्रॉडक्सर रविंद्र रजावत, रामपाल बल्हारा जो की सहायक प्रॉडक्सर और एक्टर है और इन्होने मशहूर हरयाणवी फिल्म चंद्रावल में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था।
इस दौरान कांग्रेस नेता अमित भारद्वाज जी के साथ उनकी पत्नी हेमलता भारद्वाज जो की पेशे से अध्यापिका है और विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होती रही हैं,साथ में सामाजिक कार्यकर्ता निशा शर्मा, मशहूर हरियाणवी एक्टर और यूट्यूबर ललित शौकीन एवं नेहा शौकीन,हरियाणवी कलाकार कुलदीप सिंह जो कि गुरुग्राम से हैं, जतिन शर्मा, सीमा शर्मा, सुरभि शर्मा, कनिका शर्मा,शोभा देवी,सुमित देशवाल, जॉली सैनी, सरबजीत सिंह और तेजपाल भारद्वाज भोंडसी, विपिन त्यागी सहित बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे,
0 Comments