अशोक विहार फेस थ्री जे ब्लॉक की आरडब्लूए टीम ने भगत सिंह पार्क का सौंदर्यीकरण करते हुए किया बुजुर्गों को समर्पित

अशोक विहार फेस थ्री जे ब्लॉक की आरडब्लूए टीम ने भगत सिंह पार्क का सौंदर्यीकरण करते हुए किया बुजुर्गों को समर्पित



गुरुग्राम:– आज आरडब्ल्यूए जे ब्लॉक के अथक परिश्रम, लगन और मेहनत से  अशोक विहार फेस थ्री पार्क का नामकरण शहीद भगत सिंह के नाम से किया गया शहीद–ए– आजम भगत सिंह की फोटो पर माल्यार्पण किया , आज से पार्क को शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा और आगे भी पार्क एवं सार्वजनिक स्थानों को शहिदों के नाम से रखा जाएगा ।और इसके साथ ही आरडब्ल्यूए ने आज फ्लोर टाइल लगाकर, माताओं, बहनों, बच्चे, युवा एवम् बुजुर्गों के बैठने के लिए विशाल एवम शानदार मंच का कॉलोनी के सबसे बुजुर्ग 80साल के    श्री जयपाल मालिक से रिबन कटवाकर अशोक विहार के स्थानीय निवासियों को समर्पित किया गया ।



आपको बता दें की पार्क में मंच को सभी जरूरी सुविधाओ के साथ तैयार किया है जिसमे  पंखे, ट्यूब लाईट, बैंच, से लैस किया गया है । इस मंच पर आराम से बैठने के साथ साथ कोई भी बड़ा कार्यक्रम जैसे स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, या अन्य सामाजिक कार्यक्रम बहुत ही सुसज्जित तरीके से कर सकते है । आरडब्ल्यूए जे ब्लॉक समय समय पर समाज हित और राष्ट्र हित में कार्य करती रहती है । आज के कार्यक्रम में बुजुर्गों में  जयपाल मालिक, प्रेम अत्री जेई, बलवान सिंह डांगी, हवा सिंह खटकड़, वीरेंद्र तोमर, गोपी पंडित, चंद्रपाल राणा, मास्टर वशिष्ठ जी, रामकुमार सिंह, सूबेदार मेजर धर्मपाल किन्हा, और माताओं ने शेड और मंच का रिबन काटकर उद्धघाटन किया और  आरडब्ल्यूए  कार्यकारिणी की जमकर तारीफ की और कहा की ये आरडब्ल्यूए जे ब्लॉक जिस काम को करने की ठान लेती है वो काम करके रहती है और कहा की इस मजबूत टीम की हौसलों की उड़ान बहुत ऊंची है क्योंकि ये टीम मैं नही हम के सिद्धान्त पर कार्य करती है, कोई भी सार्वजनिक कार्य जैसे रोड़ सीवर बिजली पानी और समाजिक कार्य की हर समस्या को अपने सत्र पर हल करती है  और आशीर्वाद देकर हौसला अफजाई की । आरडब्ल्यूए ने लड्डू मिठाई वितरित कर सभी का मुंह मीठा करवाया । इस शुभ अवसर पर आरडब्ल्यूए प्रधान मुकेश शर्मा, सुरेंद्र सिंह सांगवान, सुरेन्द्र श्योकंद , आशीष गोयल, अनिल अत्री, समीर मलिक, प्रकाश कादयान,  बिजेन्द्र गुलिया,

अजय शर्मा तिलक राज वर्मा नवीन शास्त्री, हरजीत ग्रोवर, दीपक भारद्वाज, नहाल यादव , हरेन्द्र गहलोत, दिलबांग पाचांल, वेदप्रकाश, जे पी गील, अनील तवंर, रामवतार स्वामी,अजीत ,एस एस यादव, हिशमh खेंची, सतीष चन्द्र जयप्रकाश मलिक, अजीत, पी के ठाकुर और काफी संख्या में माताएं , बहनें, बुर्जुग, बच्चे नौजवान साथी मौजूद रहे । प्रधान मुकेश शर्मा जी ने  पुरी आरडब्ल्यूए टीम का  सहयोग करने के लिए दिल की गहराईयो से  धन्यवाद किया। शहीद यादगार मंच हरियाणा के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने प्रधान मुकेश शर्मा और पूरी आरडब्ल्यूए टीम की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी और निवेदन किया कि आगे भी आप ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहें और पार्क में शहीदों की स्टेचू लगाने के लिए जो भी मदद की आवश्यकता होगी शहीद यादगार मंच आपके साथ रहेगा

Post a Comment

0 Comments