जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर अमित भारद्वाज ने सरकारी स्कूल में दरिया बाटी

गुरुग्राम:ग्राम भोंडसी स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय एवं प्राइमरी विद्यालय में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की जयंती बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाई गई 



पंडित जवाहरलाल नेहरु जी का जन्म 14 नवंबर  (1889) में हुआ था। उक्त बातें बोलते हुए हरियाणा प्रदेश किसान कांग्रेस के पूर्व महासचिव अमित भारद्वाज ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी ने बच्चों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई थी और इसी वजह से वह बच्चों से बहुत प्यार भी किया करते थे यही कारण है कि हर वर्ष उनका जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर उनके साथ आए हुए सभी व्यक्तियों ने स्कूल के अध्यापक व अध्यापिका के साथ मिलकर के अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया



इस अवसर पर उन्होंने राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं के बैठने के लिए दरियां वितरत करी और बच्चों को लड्डू बांटे। इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती हेमलता भारद्वाज साथ रही और साथ में लोकेश राघव, आज़ाद मेंबर, तेजपाल भारद्वाज, परवीन खटाना और देवेंद्र राघव सहित कई साथी मौजूद रहे। 




Post a Comment

0 Comments