नवरंग एनजीओ नेम बाल दिवस मनाया सरकारी स्कूल में




आज नवत्रंग एनजीओ की तरफ से प्राइमरी स्कूल सैक्टर 5 के अंदर बाल दिवस मनाया गया बच्चों ने खेल प्रतियोगिता मैं हिस्सा लिया।और खेल मैं विजयी सभी बच्चों को सम्मानित किया।


प्राइमरी स्कूल सैक्टर 5 के अंदर बाल दिवस मनाया गया बच्चों ने खेल प्रतियोगिता मैं हिस्सा लिया।और खेल मैं विजयी सभी बच्चों को सम्मानित किया।दिनेश वशिष्ठ प्रेजिडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5&6 ने बताया कि आज नवतरंग एनजीओ की तरफ से प्राइमरी स्कूल सैक्टर 5 के अंदर बाल दिवस मनाया गया बच्चों ने खेल प्रतियोगिता मैं हिस्सा लिया।और खेल मैं विजयी सभी बच्चों को सम्मानित किया।

श्रीमती रितु चौधरी चेयरमैन नवत्रंग एनजीओ ने बाल दिवस पर सभी बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की और बच्चों को कहा की नियमित रोजाना अपनी पढ़ाई करें और साथ साथ खेल कूद मैं भी आगे रहें जिससे हमारा स्वस्थ अच्छा रहे और कहा कि जरूरत से ज्यादा मोबाइल फोन ना चलाएँ।



हेड अध्यापक श्रीमती सरोज ने आये सभी अतिथियों का स्वागत किया और सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।और सभी क्लास के बच्चों ने खेल मैं हिस्सा लिया।

पुष्कर राज शर्मा, गणपत राय, प्रदीप मास्टर, मिली वशिष्ठ, कुसुम शर्मा, सुनीता, मीनाक्षी वि सभी स्कूल की अध्यापिकाएँ मोजूद रही।

Post a Comment

0 Comments