मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम: हीरा अमित रोहिल्ला कोलकाता पहुंची
मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम गुरुपर्ब वाले दिन गुरुग्राम हरियाणा से कोलकाता पश्चिम बंगाल पहुंची ,
आदरणीय महान व्यक्तित्व के धनी स्वपन शिवा जी की सुपुत्री महान तबला क्वीन रिम्पा शिवा के निवास स्थान पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की हीरा अमित रोहिल्ला फाउंडर द्वारा सम्मान पाकर रिंपा शिवा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा
महान रिम्पा शिवा तबका क्वीन को बहुत अच्छा लगा मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम को मिट्टी के सामान बनाने वालो के लिए और पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत ही अच्छा प्रयास और एक जिमेदारी से लिया एक निस्वार्थ पहल बताया ,
मिट्टी के गमले में एक बरगद का पेड़ जो की मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम का एक ओर संकल्पित इंटिएटिव है उनके फाउंडर द्वारा हीरा अमित रोहिल्ला को भी बहुत आशीर्वाद दिया और पुरा साथ देने का सहयोग दिया और करती रहेंगी ,
हीरा अमित रोहिल्ला ने इस अवसर पर बताया कि जल्द ही वह दिल्ली एनसीआर में एक कुमार परिवारों के साथ मिलकर के बहुत बड़ा आयोजन करना चाहते हैं जो कि कंसल्ट का रूप लेगा और इसमें रिंपा शिवा ने आने के लिए अपनी हां कर दी है साथ ही अन्य कलाकारों को भी इस आयोजन में आमंत्रित किया जा रहा है जल्द ही दिल्ली एनसीआर में एक बड़ा मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम का कॉन्सर्ट भी आयोजन किया जाएगा
हीरा अमित रोहिल्ला फाउंडर मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम द्वारा मिट्टी के रत्न अवार्ड 2022 से तबला क्वीन रिम्पा शिवा को सम्मानित किया गया I
इसके बाद हीरा अमित रोहिल्ला और सिर्फ आशीर्वाद दोनों मिलकर के अपनी टीम के साथ कोलकाता में कुम्हार परिवारों से भी मिले उनको नए ऑर्डर भी दिए और वहा की नर्सरियों में भी गए और बरगद के पौधे और मिट्टी के गमले भी खरीदे और पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित होकर निरंतर निस्वार्थ भाव से कार्य करते रहेंगे ऐसा संकल्प पर भी उन्होंने लिया
फाउंडर हीरा अमित रोहिल्ला ने कोलकाता में एशिया का सबसे बड़ा बरगद का पेड़ देखा और वहा से एक दुनिया को संदेश भेजा की बरगद के पेड़ लगाए और पर्यावरण रक्षक बने ,
इसी दौरान हीरा अमित रोहिल्ला ने बताया कि उनका कुम्हार परिवारों से भी मिलना हुआ और मूर्ति के कलाकारों को उन्होंने सम्मानित भी किया ,
इस दौरान हीरा अमित रोहिल्ला ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया आह्वान वोकल4लोकल को भी प्रमोट किया जाएगा और उन्होंने जनमानस से आग्रह भी किया है कि जन जन तक घर घर तक मिट्टी के बने सामान को खरीदे और उपहार स्वरूप दे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करे,
0 Comments