ऑल स्किल एवं रिसर्च फाउंडेशन ने जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए सर्दियों के लिए सामान

 


गुरुग्राम: ऑल स्किल एवं रिसर्च फाउंडेशन ने नाथूपुर गांव में स्थित होमलेस चिलंडरन होस्टल में सर्दियों की ज़रूरत का सामान वितरित किया।  समाज के भविष्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए ज़रूरतमंद 46 बच्चों को यूनीफार्म, स्कूल शूज़, जुराबे और स्कूल बैग श्री राजेश गोयल एवम बीना गोयल जी के सहयोग द्वारा वितरित किया गया।



इसके अलावा बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए हर बच्चे को एक किट प्रदान की गई जिसमें  टूथब्रश,  टूथपेस्ट,  कंघा,  नारियल तेल की बोतल और साबुन उपलब्ध कराया गया। इसके अतिरिक्त बच्चों को फलों का भी वितरण किया गया l



ज्ञात रहे कि ऑल स्किल रिसर्च फाउंडेशन समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करके समाज में अपनी सेवाएं दे रहा है अध्यक्ष एमपी शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना समाज के सभी वर्गों के द्वारा की जा रही है इसके साथ ही समाज के बुद्धिजीवी और जो संपन्न वर्ग है वह भी उनके साथ मिलकर के समाज में इस तरह के कार्य कर रहे हैं 



जिससे कि वंचित लोगों को अधिक से अधिक इस तरह की सुविधाएं और वस्तुएं समय पर उपलब्ध करवाई जा सके साथ ही समाज के संपन्न लोगों से भी उन्होंने आग्रह किया कि यदि कोई इस संस्था के साथ जुड़ करके इस तरह के नेक कार्य करना चाहता है और इस तरह से बच्चों का भविष्य बदलना चाहता है तो वह उनसे उनके इस नंबर 9868814492 पर संपर्क भी कर सकता है



 सभी माननीय अतिथियों ने बच्चों को मेहनत करने, अच्छे से पढ़ने और खेल कूद में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।



फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री एम पी शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था सदैव बच्चों की सहायता हेतु तत्पर रहती है। श्री राजेश गोयल की सेवा एक मिसाल है। श्री गोयल ने बच्चों को आगे बढ़ने के गुण सिखायें l



इस अवसर पर  श्री राकेश, श्री प्रदीप सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments