गुरुग्राम, 16 अक्टूबर।
अग्रवाल धर्मशाला सदर बाजार के पास जब एक महिला वजीरपुर जाने के लिए ऑटो के इंतजार में खड़ी थी। तभी एक बदमाश मौका देखकर उसके गले से सोने की चेन तोड़कर भागने लगा, जब महिला ने शोर मचाया तो पास में अग्रवाल चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के स्टाफ ने तुरंत भागते चोर को पकड़ा व उसके कब्जे से महिला के गले से छिनी सोने की चेन बरामद की व चोर को आगे की कार्रवाई के लिए थाना पुलिस के हवाले किया गया।
डीसीपी ट्रैफिक श्री वीरेंद्र सिंह ने कहा कि अग्रवाल चौक पर तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर कलीराम, ज़ोनल अधिकारी एएसआई सतीश, सिपाही जयवीर, होमगार्ड राकेश, होमगार्ड प्रदीप व होमगार्ड जसवीर का कार्य सराहनीय है। जिन्होंने अपनी यातायत की ड्यूटी मुस्तैदी से करते हुए अपनी ड्यूटी के साथ-साथ एक चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की। जो प्रशंसा के पात्र हैं।
0 Comments