प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के विरोध में एसडीएम को सोपा ज्ञापन_ आप गुरुग्राम

प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के विरोध में एसडीएम को सोपा ज्ञापन_ आप गुरुग्राम



आम आदमी पार्टी ने अहीर समाज पर हो रहे खट्टर सरकार के अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई ‌। जिला अध्यक्ष कोच मुकेश डागर की अध्यक्षता में अपनी 100 लोगों की टीम के साथ डीसी ऑफिस में जाकर ज्ञापन दिया और नारों के साथ अपना आक्रोश उजागर किया। 18 नवंबर 2022 को खेड़की दौला टोल प्लाजा के समीप पर संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा द्वारा अपनी मांगों को लेकर शांति पूर्ण ढंग से धरना दिया जा रहा था यह धरना इसी साल की 4 फरवरी से लगातार चल रहा है। जिसका समर्थन आम आदमी पार्टी भी करती है और बहुत सारे सामाजिक कार्यकर्ता भी अहीर रेजिमेंट का समर्थन करते। धरना शांति रूप से चल रहा था जिसमें राजनीति के तहत धरने पर बैठे लोगों के द्वारा एक शांतिपूर्ण मार्च निकाला था। लेकिन गुरुग्राम पुलिस की बर्बरता को देखिए कि उन्होंने ऐसी रेजिमेंट के लोगों को ना ही लाठी से पीटा और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया। लगभग 7:00 बजे की घेराबंदी शुरू कर दी गई। देखते ही देखते धरना स्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया और वहां बैठे धरने पर हजारों लोगों को हिरासत में ले लिया गया। 



इस तरीके के दुर्व्यवहार आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश डागर जी ने रोष और आक्रोश दोनों जताया है "अहीर समाज एक बहुत ही सम्मानित समाज है और गुरुग्राम में इनकी संख्या लाखों में है। हास्य पद बात यह है कि हमारे सांसद भी इसी समाज से आते हैं तब भी उन्होंने अपने समाज के लोगों का सम्मान नहीं रखा" जब लाठीचार्ज हुआ था तो हजारों बच्चों और वृद्ध महिलाओं को भी बहुत गहरी चोट आई है। लेकिन इन विचारों की दुखती दर्द को सुनने वाला कोई भी नहीं है।

 आम आदमी पार्टी के 100 कार्यकर्ताओं ने मिलकर जिलाध्यक्ष के साथ डीसी ऑफिस के बाहर जमकर नारेबाजी भी की और अपना पूर्ण रुप से समर्थन दिया अहीर रेजिमेंट को। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता गण भी शामिल थे। धीरज यादव उपाध्यक्ष युवा धीरज यादव,पूर्व पार्षद राजीव यादव, सुरेंद्र तवर,वेद रामपुरा, सतवीर यादव, प्रियदर्शनी सिंह, सुशीला कटारिया, मुकेश पटौदी, माइकल सैनी, पवन यादव, मुकेश यादव,अंजली राई, धर्मेंद्र भारद्वाज ,कालू प्रधान नितिन बत्रा , प्रताप कदम, देशराज यादव, तेजराम सैनी, राजकुमार, मनीष मक्कड़ हरि , हरीश मल्होत्रास सुखबीर तवर, अभी वक्ता नरेश चौहान।

Post a Comment

0 Comments