दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ही होगी एकमात्र पार्टी - मुकेश डागर कोच



दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी का एक तरफा माहौल चल रहा है। गुरुग्राम के जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच ने बताया कि एमसीडी चुनाव में लोगों ने भाजपा को सिरे से नकार दिया है और आगामी 4 दिसंबर को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी के द्वारा दिल्ली में कराए गए कामों से प्रभावित होकर अब एमसीडी चुनाव में भी केजरीवाल को लाने का मन बना लिया है। तो दूसरी तरफ भाजपा के राज में एमसीडी ने सिर्फ घोटाले और जनता को त्रस्त करने का काम किया है। आगामी  24 नवंबर को आम आदमी पार्टी गुरुग्राम की टीम एमसीडी चुनावों में घर घर जाकर लोगों को आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली की जनता की भलाई के लिए किए गए सभी कार्यों को सामने लाने का काम करेगी। 



मुकेश डागर कोच ने बताया कि महाबल मिश्र का आम आदमी पार्टी में आना भाजपा और कांग्रेस दोनों को बड़ा झटका है। आने वाले दिनों में और भी बड़े नेता आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह पैदा होगा और ये जोश दिल्ली एमसीडी में भाजपा के घमंड को चूर करेगा।



 गुरुग्राम की टीम भाग लेगी_ धर्मेंद्र खटाना, राजीव यादव,डॉक्टर सारिका वर्मा,महावीर वर्मा, प्रियदर्शनी सिंह, अधिवक्ता अशोक वर्मा देवा प्रधान, शीशपाल यादव, सतवीर यादव ,सुरेंद्र तवर , राम गौतम, सपना सुनील ,सुशीला कटारिया, मंजू सांखला, रुस्तम भाई, भूपेंद्र शर्मा, पारस जुनेजा, नितिन बत्रा हरि सिंह चौहान, पार्षद नवीन दहिया, धर्मेंद्र भारद्वाज, पवन नेहरा , हरीश अरोड़ा, एस के शर्मा, पवन यादव, गौरव टोंक।

Post a Comment

0 Comments