हरियाणा व्यापार मंडल जिला गुरुग्राम के अध्यक्ष बने नरेश चावला
हरियाणा व्यापार मंडल , गुड़गांव का जिला अध्यक्ष बनाया गया है ।
(हरप्रीत सिंह )गुरुग्राम दिनांक 24 नवंबर शाम वीरवार को गुरुग्राम के व्यापारियों के हितों की रक्षा एवं उनकी मांग को सर्वोपरि रखने वाली संस्था हरियाणा उद्योग व्यापार मंडल जो कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल से संबद्ध संस्था है, का गुरुग्राम का जिलाध्यक्ष नरेश चावला को नियुक्त किया गया। यह जानकारी उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं गुरुग्राम के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने सेक्टर-5 दी ग्रेस रेजीडेंसी होटल में आयोजित व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजय लक्ष्मी गुप्ता ने उनका नियुक्ति पत्र जारी किया है ।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा व्यापार मंडल ( रजि ) संगठन हरियाणा के व्यापारियों के हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए सक्रिय प्रयास करता रहा है ।इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाल किशन अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष विजय लक्ष्मी गुप्ता की सलाह पर नरेश चावला की नियुक्ति हरियाणा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पद पर की है ।
इस मौके पर बाल किशन अग्रवाल व उमेश अग्रवाल नरेश चावला को नियुक्ति पत्र सोंपा । प्रदेश अध्यक्ष ने इस अवसर पर अपने संबोधन में आशा व्यक्त की कि नरेश चावला के आने वाले कार्यकाल में वह गुड़गांव के व्यापारियों के हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे इस दौरान उमेश अग्रवाल ने कहा कि नरेश चावला लंबे समय से व्यापारियों से जुड़े हुए हैं। उनके नेतृत्व में सभी व्यापारियों को एकत्रित करके गुरुग्राम के व्यापारियों की समस्याओं को सूचिबद्ध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल की गुरुग्राम जिला इकाई व्यापारियों को जोड़ने एवं उनकी समस्याओं का निदान कराने का काम करेगा।
उद्योग व्यापार मंडल का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर नरेश चावला ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों, विशेषकर राष्ट्रीय चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल, हरियाणा अध्यक्ष लक्ष्मी विजय गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे विभिन्न ट्रेड से जुड़े व्यापारियां को संगठित कर उनकी समस्याओं का समाधान कराने का हर संभव प्रयास करेंगे। जहां भी आवश्यक होगा वे उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल तथा अन्य पदाधिकारियों का मार्गदर्शन लेते रहेंगे। इस अवसर पर काफी संख्या में गुरुग्राम से व्यापारी पहुचे और शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर विजय अग्रवाल, मुकेश गर्ग, सतीश आहूजा, हरीश गांधी, संजय कपूर, अशोक आहूजा, कमल सलूजा, धर्मेन्द्र बजाज, यशपाल ग्रोवर, संजय गांधी, ओपी कालरा, सुरेश सोनी, शिवचरण गुप्ता, विरेन्द्र कुमार, राम मेहर, खुशजीत सिंह, बालकिशन खत्री, जोगिन्द्र यादव, कृष्ण चावला, राजिन्द्र नागपाल, रमेश अरोड़ा, राकेश सुखीजा, ओपी वाधवा, गुरुदयाल वालिया, मनीष नारंग, मनीष गोगिया एवं लोकेश आहूजा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
0 Comments