वार्ड 10 निवासियों ने परेशान होकर लगाई गुहार

 


गुड़गांव स्थित वार्ड नंबर 10 लक्ष्मण विहार के अंदर आजकल एलएनटी कंपनी द्वारा हर सड़क पर गड्ढा खोदने का कार्य चल रहा है जिससे परेशान होकर आए दिन लोगों के झगड़े होते रहते हैं गड्ढों के अंदर गाड़ियां स्कूटर मोटरसाइकिल के साथ-साथ इंसान और जानवर भी गिरकर घायल हो रहे हैं। ज्ञात हो कि लक्ष्मण विहार वार्ड नंबर 10 में गड्ढा खोदने का कार्य लगभग पार्षद कार्यकाल से पहले से ही आरंभ है लेकिन फिर भी इसमें नियमों की अनदेखी की जा रही है ठेकेदारों से मांगने पर कोई भी कागजात नहीं दिखाए जाते हर जगह ठेकेदार और नगर निगम के अधिकारी मनमानी करते हैं। लोगों की माने तो सारे लक्षण विहार के मुख्य रोड जेसीबी द्वारा खोदकर गड्ढों में तब्दील कर दी गई  हैं। 

और सभी सीवर लाइन और पानी की लाइन तोड़ दी गई है जिसके कारण लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है लक्ष्मण विहार में चारों तरफ धूल का गुबार फैला हुआ है जिसके कारण पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है सांस से पीड़ित मरीजों के लिए सांस लेना दुर्लभ हो चुका है गंदे पानी पीने के कारण सैकड़ों व्यक्ति और बच्चे हॉस्पिटलों तक पहुंच चुके हैं लगभग आवाजाही पूरी तरह से ठप हो चुकी है चारो तरफ गंदगी होगा ढेर लगा हुआ है । पिछले 10 वर्षों में जितना भी विकास कार्य में लक्ष्मण विहार में नगर निगम द्वारा करोड़ों अरबों हमारी जनता के टैक्स के पैसे लगाए गए थे।

Post a Comment

0 Comments