गुरुग्राम के अर्शप्रीत सिंह ने अंडर 13 नेशनल चैस चैंपियनशिप में टॉप 10 में जगह बनाई

गुरुग्राम के अर्शप्रीत सिंह ने अंडर 13 नेशनल चैस चैंपियनशिप में टॉप 10 में जगह बनाई



पॉन्डिचेरी शतरंज संघ द्वारा अंडर 13 आयु वर्ग में करवाई गई नेशनल शतरंज प्रतियोगिता में गुरुग्राम के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अर्शप्रीत सिंह ने हरियाणा राज्य का नाम रोशन किया और टॉप 10 में जगह बनाई । आठ दिन चलने वाली इस  प्रतियोगिता का शुभारंभ 11 दिसम्बर 2022 को अमलोरपवम स्कूल, पॉन्डिचेरी में किया गया और 18 दिसम्बर 2022 को समापन हुआ। यह प्रतियोगिता 11 चक्रों में राउण्ड स्विस लीग आधार में खेली गई। इस प्रतियोगिता में कुल 500 से ज़्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया । 331 लड़के और 173 लड़कियों शामिल थी।

इस प्रतियोगिता में अर्शप्रीत सिंह हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। उन्हें 14000 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर आल इंडिया चैस फेडरेशन के पदाधिकारी श्री  नरेश शर्मा जी व गुरुग्राम चैस एसोसिएशन के सेक्रेटरी श्री राजपाल चौहान ने फोन पर बधाई देकर प्रोत्साहित किया।

Post a Comment

0 Comments