गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट के द्वारा सूरजकुंड में आयोजित गुर्जर महोत्सव 2022 जोकि 23-24 दिसंबर 2022 को प्रातः 11:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक मनाया जाएगा इसके लिए गुर्जर समाज व गुर्जर समाज आर्ट एवं कल्चर ट्रस्ट की टीम गांव-गांव तक जा कर इसके लिए निमंत्रण दे रही है इसी कड़ी में आज टीम मोहम्मदपुर झाड़सा गांव में पहुंची।
जहां टीम में एडवोकेट जगदीश लोहिया श्री रमेश पहलवान जी खेरोली ,धर्मेंद्र भगत जी बदरपुर ,राजकुमार तंवर असोला ,अनिल बैसला मास्टर जी ,कृष्ण खटाना जी ,प्रवीण खटाना जी सरस्वती लोहिया जी, व टीम गांव में पहुँची।
जहां पहुंचने पर उनका मोहम्मदपुर गांव की सरदारी की तरफ से पगड़ी बांधकर कर व फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया महाबीर प्रधान व बबरु सरपंच जी ने इसे बहुत बड़ा प्रयास बताया ।अशोक पहलवान ने बताया कि ये हमारी संस्कृति को बचाने का सराहनीय प्रयास है।
किरनपाल गुर्जर से इसे अनूठी पहल बताया। वही सुनील पार्षद व बिल्लू पहलवान ने सब से इस मोहत्सव में तन मन धन से साथ जुड़ने का आव्हान किया। सूबेदार रामफूल साहब ने गाँव की तरफ से पगड़ी बांध कर आये हुए अतिथियो का स्वागत किया गया।
राजकुमार डीलर व सागर गुर्जर ने इस को समाज का कि नहीं अपितु पूरे देश का गौरव बढ़ाने वाला कार्य बताया।
एडवोकेट जगदीश लोहिया जी ने बताया कि इस मेले में पूरे भारतवर्ष से गुर्जर समाज से जुड़े हुए नेता आईएएस आईपीएस अधिकारी वह व्यवसाई शामिल हो रहे हैं इस मेले के आयोजन का मुख्य मकसद अपनी संस्कृति और धरोहर को बचाना है ।
इसी कड़ी में बोलते हुए धर्मेंद्र भगत जी बदरपुर ने बताया कि हमारी टीम राजस्थान गुजरात मध्य प्रदेश जम्मू एंड कश्मीर पंजाब हरियाणा व अन्य प्रांतों में निमंत्रण दे रही है ।
राजकुमार तंवर व उनकी टीम इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन रात प्रयासरत है। युवा साथी ललित गुर्जर व आकाश ने इसे नई पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा बताया। जगदीश प्रदान जी के द्वारा सारे समाज से इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई।
इस मोके पर अशोक काका,अजीत पहलवान,सुभाष,करण जी,नरेश जी,गोविंद,ईश्वर,सुन्नी गुर्जर,साहिल,तरुण खटाना,दीपेश खटाना व गणमान्य लोग मौजूद रहे। धर्मेन्द्र फौजी जी के द्वारा सभी का इस सराहनीय प्रयास के लिए धन्यवाद दिया गया।।
0 Comments