स्वास्थ्य जांच शिविर में 230 लोगों का स्वास्थ्य जांचा



रोहतक (न्यूज़)। आज सामाजिक संस्था विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति द्वारा बहु अकबरपुर गांव के आर्य समाज मंदिर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस जाँच शिविर में गीतांजली हॉस्पिटल चरखी दादरी से आई डॉक्टरों की टीम ने 230 गांववासियों के स्वास्थ्य की जांच की तथा उन्हें निःशुल्क दवाई दी। जांच शिविर का शुभारंभ संस्था की अध्यक्षा डॉ सुलक्षणा अहलावत ने किया। गीतांजली हस्पताल चरखी दादरी से डॉ दिनेश ग्रेवाल ने अपनी टीम सहित गांववासियों के स्वास्थ्य की जांच की। 


डॉक्टरों की टीम ने 70 व्यक्तियों के शुगर तथा 150 व्यक्तियों के ब्लड प्रेशर की जांच की। डॉक्टरों की टीम ने सामान्य रोगों की दवाई मौके पर ही मरीजों को निःशुल्क प्रदान की। इस शिविर में कुल 230 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिसमें 30 बच्चे भी शामिल हैं। गांववासियों में मुख्यतः चर्म रोगी मिले, जिसका कारण गांववासियों को मिलने वाला पानी है।  इस अवसर पर डॉक्टरों की टीम और संस्था के पदाधिकारियों ने अगला शिविर चरखी दादरी में लगाने की घोषणा की। इस अवसर पर गांव के सरपंच सत्यवान, आशीष बल्हारा, सुभाष बल्हारा, रक्तविर पुष्कर, विक्रम, विकास, नन्दकिशोर, अनिल कुमार, कश्मीर, अमित, ढिल्लू तथा गांव के अन्य मौजिज व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments