दिल्ली में मिसिज कैपिटल ऑफ इंडिया सीजन 4 के ग्रैंड फ़िनाले का शानदार आयोजन

 दिल्ली में मिसिज कैपिटल ऑफ इंडिया सीजन 4 के ग्रैंड फ़िनाले का शानदार आयोजन


गहना खन्ना और ममता वर्मा बनी मिसिज कैपिटल ऑफ इंडिया सीजन 4 की विजेता 


डिवलिशियस में गहना खन्ना और कर्वलिशियस में ममता वर्मा  ने मिसिज कैपिटल ऑफ इंडिया सीजन 4 का ख़िताब जीता 



फैशन मेराकी द्वारा मिसिज कैपिटल ऑफ इंडिया सीजन 4 के ग्रैंड फिनाले का शानदार आयोजन किया गया इसमें भारत के कोने-कोने से आई शादीशुदा महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया 500 प्रतिभागियों में से 40 प्रतिभागियों को ग्रैड फ़िनाले में जगह दी गई जजों ने कड़ी मशक्कत के बाद 40 प्रतिभागियों में से दो कैटेगरी में विजेताओं को चुना जो अपने आप में एक जजों के लिए बड़ी चुनौती रहा ग्रैंड फिनाले में दो कैटेगरी रखी गई थी जिसमें डिवलिशियस में गहना खन्ना और कर्वलिशियस में ममता वर्मा ने मिसिज कैपिटल ऑफ इंडिया 2022 का खिताब जीता इस पेजंट में रैंप वॉक पर सभी महिलाओं ने अपनी अपनी प्रतिभा को बखूबी निभाया पेजेंट में जतिन खीरबत , नितिन सिंह ,नंदिता शिखावत , डॉक्टर रिम्मी , मान्या पाठक , वरुण कत्याल , दिव्याराम ने जज का भार 

संभाला पेजंट में जजों का भार संभाल रहे सभी जजों ने ग्रैड फ़िनाले में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों की जमकर तारीफ की फैशन मेराकी की डायरेक्टर दिव्या जैन और करण सिंह ने शादीशुदा महिलाओं को आगे बढ़ने का एक बड़ा प्लेटफार्म दिया इस पेजेंट के मोके पर दिव्या सूद , दीपक मल्होत्रा , सचिन सहगल , कुलजीत सिंह , कीर्ति भी मोजूद रहे 



मीडिया से खास बातचीत के दौरान फैशन मेराकी की डायरेक्टर दिव्या जैन ने कहा कि कोरोना काल के बाद इस तरह के पेजेंट करना काफी मुश्किल रहा हमने दूर-दूर से उन महिलाओं को ढूंढा और उन्हें जागरूक किया कि तुम अभी भी बहुत कुछ कर सकती हो और अपने सपनों को पूरा कर सकती हो फैशन मेराकी एक बड़ा प्लेटफार्म है जहां पर हर कोई महिला आकर अपना सपना पूरा कर सकती है एक नई उम्मीद बन सकती है और बस थोड़ी सी मेहनत की जरूरत है फिर देखो ऊंचाइयां आपके कदम चूमेगी 


फैशन मेराकी के डायरेक्टर करण सिंह ने कहा कि हमारे लिए महिलाओं को इस पेजेंट में लाना बहुत ही मुश्किल रहा कई ट्रेनिंग के बाद इस ग्रैंड फिनाले में महिलाओं को जगह दी जाती है जज उन महिलाओं की प्रतिभा को देखकर उनका चयन करते हैं और उन्हें आगे ग्रैंड फिनाले में कुछ करने का मौका मिलता है फैशन मेराकी आज एक बड़ा ब्रांड बन चुका है बड़ी-बड़ी कंपनियां फैशन मेराकी से जुड़ रही है हर किसी को फैशन मेराकी के पेजेंट का इंतजार रहता है महिलाओं में हर साल फैशन मेराकी के पेजेंट को लेकर नई नई उम्मीद रहती है कि हम भी फैशन मेराकी के इस पेजेंट में हिस्सा लेंगे फ़ैशन मेराकी ने ना जाने अब तक कितनी महिलाओं के सपनों को पूरा किया है और आज वहीं महिलाएं बड़ी-बड़ी ब्रांड के साथ जुड़कर काम कर रही है

Post a Comment

0 Comments