सेक्टर 5 मैं बंदरों का आतंक नई कार का सीसा तोडा।एमसीजी मैं नही हो रही है सुनवाई।
सेक्टर 5 रेजिडेंट पर फिर से बंदरों का हमला बंदरों ने सेक्टर मैं मचाया फिर आतंक। दिनेश वशिष्ठ प्रेज़िडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3, 5 व 6 ने बताया कि सेक्टर 5 मैं रेजिडेंट्स की नई कार का पत्थर मारकर पीछे का ग्लास तोड दिया और आये दिन कोई ना कोई नुकसान बंदर करते रहते हैं। कभी फूल पौधों के गमले तोड देते हैं कभी सूखे कपड़ों के बटन तोड देते हैं। पुष्कर राज शर्मा ने कहा कि हम बुजुर्ग सर्दी मैं धूप लेने के लिये व बच्चे महिलाएं बंदरों से डर के मारे अपनी छत पर भी नही जा सकते हर समय बंदरों का भय रहता है। और आप देख सकते हैं गली मैं खुले मैं बंदर घूम रहे हैं और छतों पर बैठे रहते हैं।
दिनेश वशिष्ठ ने बताया की हमने कुछ महीनों पहले सेक्टर से बंदर पकड़वाएं थे फिर बंदरों का झुंड आ गया है।हम एमसीजी से सभी रेजिडेंट्स की तरफ से प्रार्थना करते हैं कि बंदरों का स्थाई इलाज करें और उनकी नसबंदी की जाए जिससे बंदरों की संख्या ना बढ़े।
0 Comments