गुड़गाँव डीसी के आदेश पर तीन दिन परिवार पहचान पत्र कैम्प सेक्टर 5 मैं लगा।
गुड़गाँव डीसी के आदेश पर तीन दिन परिवार पहचान पत्र कैम्प सेक्टर 5 मैं लगा। दिनेश वशिष्ठ प्रेजिडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5&6 ने बताया कि हमारे सेक्टर मैं तीन दिन परिवार पहचान पत्र का कैम्प लगा जिसमें सेक्टर 3,5 और 6 के रेजिडेंट्स ने अपने परिवार के नये व किसी तरह की नाम व पते व दूसरी गलतियों को ठीक करवाया।
हमारे यहाँ की सुपरवाईजर अमिता रुहिल जो की भीम नगर गुड़गांव मैं सरकारी अध्यापिका हैं उन्होंने बताया कि सेक्टर के लोगों ने परिवार पहचान पत्र बनवाने मैं काफी सहयोग किया हमारी टीम ने भी कैम्प को सफल बनाने मैं पूरी मेहनत की उन्होंने बताया की कैम्प मैं काफी संख्या मैं रेजिडेंट्स पहुँचे। श्रीमती रितु चौधरी चेयरपर्सन नवतरंग एनजीओ व पवन सप्रा ने गुड़गांव डीसी निशांत यादव द्वारा सेक्टर मैं कैम्प लगाने पर उनका व उनकी टीम का धन्यवाद किया।
0 Comments