पेट से सम्बंधित बीमारियों का फ्री चेक अप कैम्प श्री राम मंदिर सेक्टर 5 मैं लगा और भी फ्री जाँच हुई।



पेट से सम्बंधित बीमारियों का फ्री चेक अप कैम्प श्री राम मंदिर सेक्टर 5 मैं लगा और भी फ्री जाँच हुई।


पेट से सम्बंधित बीमारियों का फ्री चेक अप कैम्प श्री राम मंदिर सेक्टर 5 मैं लगा और भी फ्री जाँच हुई। दिनेश वशिष्ठ प्रेजिडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰



सेक्टर 3,5&6 ने बताया कि ये कैम्प श्री पवन सप्रा जी पीपी रोटेरियन की अध्यक्षता मैं हुआ जो की सेंटर फॉर डाइजेस्टिव रेलवे रोड डॉ अतुल शर्मा डीएम गैस्ट्रो सीनियर कंसल्टेशन आर्टेमिस हॉस्पिटल के साथ मिलकर लगाया गया जिसमें 80 के आस पास रेजिडेंट्स ने पेट की बीमारी से संबंधित जाँच करवाई। श्री पवन सप्रा जी ने बताया की हम श्री राम मंदिर मैं रेजिडेंट्स के स्वास्थ्य चेकअप कैम्प लगाते रहते हैं जिससे हमारा रेजिडेंट्स स्वस्थ रहे आज भी फ्री कैम्प लगवाया गया जिसमें फाइब्रोस्कैन, शुगर टेस्ट, बीएमआई टेस्ट, न्यूट्रिशन असिस्टेंट, हेपेटाइटिस बी और सी टेस्ट आदि करवाए गये। डॉ अतुल शर्मा ने बताया कि फैटी लीवर की भी जाँच की गई जिसकी रिपोर्ट तुरन्त दी गई।डॉ अतुल शर्मा ने बताया की जिसका भी फैटी लीवर है वो शराब और तले भुने खाने से बचें और कहा की हम आगे भी रेजिडेंट्स के लिये फ्री चेकअप कैम्प लगाते रहेंगे।



कैम्प के दौरान श्री पुष्कर राज शर्मा, श्री इंदरजीत मेहता प्रेजिडेंट पंजाबी एकता मंच सेक्टर 3,5 और 6 व सुरेश अनेजा व काफी संख्या मैं रेजिडेंट्स मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments