पहले रैली निकाल, फिर विशेष व्याख्यान में विद्यार्थियों को एड्स के प्रति किया जागरुक

 पहले रैली निकाल, फिर विशेष व्याख्यान में विद्यार्थियों को एड्स के प्रति किया जागरुक



गुरुग्राम। गुरुवार को गुरु द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें एचआईवी से जागरूकता से संबंधित पोस्टर्स उनके हाथों में थे। उसके बाद ऑडिटोरियम में मुख्य कार्यक्रम शुरू किया गया, जिसमें एचआईवी एड्स के मुख्य बिंदुओं पर जानकारी दी गई।  

विद्यार्थियों से सवाल-जवाब भी किए गए। इस कार्यक्रम में चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणी काम कर रहे कैनविन फाउंडेशन के स्टाफ का भी भरपूर सहयोग रहा। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र ने इस बात का मुख्य संदेश दिया की जेंडर इक्वलिटी पर हम सबको समाज के आखिरी हिस्से तक काम करना है। उप-मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केशव ने बताया कि एचआईवी एड्स पर हमारी युवा पीढ़ी को क्या करना है। क्या नहीं करना है। इसके ऊपर अपना विचार समाज में हर वर्ग तक प्रचार और प्रसार करना है।   

इस अवसर पर जिला नेहरू युवा केंद्र से ममता ने भी कॉलेज विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उनके बाद एडवोकेट मुनमुन गोयल ने कानूनी प्रावधानों की जानकारियां दी और सभी के अधिकारों व कर्तव्यों में समानता के ऊपर चर्चा की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र अंतिल ने इस अवसर पर संक्षिप्त और सटीक विचार प्रस्तुत किए चंद शब्दों में कॉलेज विद्यार्थियों को भविष्य के प्रति जागरूक किया। लैंगिक भेदभाव से ऊपर उठकर सुदृढ़ और समस्त भविष्य के लिए काम करने का विचार सांझा किया।  



इस अवसर पर गुरुग्राम सामान्य अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केशव, एआरटी इंचार्ज डॉ. अरुण, आईसीटीसी इंचार्ज डॉ. साक्षी, कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक एवं पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल, द्रोणाचार्य कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. वीरेंद्र अंतिल, डॉ. प्रवीण फोगाट, डॉक्टर शिवालिक, जिला रेडक्रॉस सोसायटी से सचिव विकास कुमार के स्नेहिल मार्गदर्शन में बहुत ही भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को आईसीटीसी काउंसलर शिखा गर्ग ने बहुत उत्साह से संचालित किया। एआरटी से अमित, सोमलता, विनीता उपस्थित रहे।

जिला रेडक्रॉस सोसाइटी से सचिव विकास कुमार और प्रोजेक्ट मैनेजर रजनी कटारिया, कविता सरकार, टीआई रेडक्रॉस की पूरी टीम उपस्थित रही। सोसवा टीआई से श्रीकांत और उनकी पूरी टीम, साईं कृपा टीआई की पूरी टीम व रेड क्रॉस सोसाइटी की पूरी टीम ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Post a Comment

0 Comments