समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है जनता दृष्टिहीन पुनर्वास प्रशिक्षण केंद्र: नवीन गोयल
-नेत्रहीनों का जीवन संवारने को समर्पित जनता दृष्टिहीन पुनर्वास प्रशिक्षण केंद्र
-ऐसे संस्थान होना समय की मांग
-केंद्र में नेत्रहीनों को मिलती है जीवन जीने की सही दिशा
गुरुग्राम। वर्ष 1996 में जेएस शर्मा द्वारा स्थापित जनता दृष्टिहीन पुनर्वास प्रशिक्षण केंद्र का बुधवार को 26वां वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया। इस समाोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल, व्यवसायी ओमप्रकाश कथूरिया, मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, सीए विनोद कुमार संवालका, भारती सिंह और अलका अरोड़ा ने शिरकत की।
जनता दृष्टिहीन पुनर्वास प्रशिक्षण केंद्र के स्थापना दिवस एवं इसके संस्थापक जेएस शर्मा के जन्मदिवस पर समारोह में नवीन गोयल ने कहा कि हमारे समाज में अनेकों ऐसे संस्थान हैं, जो समाज में बेहतरीन सेवाएं करके कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। उन्हीं में से एक है जनता पुनर्वास प्रशिक्षण केंद्र। इस संस्था का कार्य अपने आप में अकल्पनीय है। यहां नेत्रहीनों को शिक्षित करके उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाया जाता है। इसके संस्थापक श्री जेएस शर्मा स्वयं भी नेत्रहीन थे। उन्होंने ऐसे लोगों के लिए ऐसा कुछ करने की सोची, जो दुनिया में कुछ देख नहीं सकते। यानी नेत्रहीनों के पुनर्वास के लिए उन्होंनेे इस संस्थान की स्थापित करके उनकी दुनिया को बदलने का काम किया। समाज में ऐसे अनूठे उदाहरण बहुत ही कम मिलते हैं। श्री गोयल ने कहा कि पूरे समाज के लिए यह केंद्र प्रेरणा स्रोत है। वे स्वयं भी यहां से प्रेरणा लेकर जा रहे हैं। स्वर्गीय जेएस शर्मा जी को नमन करते हुए नवीन गोयल ने कहा कि यहां नेत्रहीन दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कौशल सिखाकर उनके सशक्तिकरण का काम किया जा रहा है। समाज की मुख्यधारा में उन्हें लाया जा रहा है। नेत्रहीनों की दृष्टि बनकर यहां का स्टाफ काम करता है। प्रशिक्षण के साथ उन्हें कपड़े, चिकित्सा सहायता और मुफ्त में सामान भी प्रदान किया जाता है। जेआरटीसी का उद्देश्य उन्हें रोजगार/स्वरोजगार प्राप्त करने और उत्पादक स्वतंत्र जीवन जीने के लिए सशक्त बनाना है, चाहे उनके पास प्रशिक्षित होने के लिए संसाधन हों या नहीं।
पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, सीए विनोद कुमार संवालका, भारती सिंह और अलका अरोड़ा ने भी केंद्र के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि हम सभी को जीवन में ऐसी संस्थाओं का सहयोग भी करना चाहिए। नेत्रहीनों को सही प्रशिक्षण देकर उन्हें रास्ता दिखाना पुण्य का कार्य संस्थान में किया जा रहा है। इस अवसर पर नरेंद्र शर्मा, प्रदीप, पीपी मेहता, मनोज त्रिवेदी, दीपक चंद्रा, दिनेश चंद्रा, मेजर हिमांशु शर्मा, रितु कटारिया, सुकेश सैनी, वीके मनचंदा, तिलक राज बंगा, गुलशन राय मल्होत्रा, पवन कांत, संजीव जायसवाल व एनजीओ के अन्य सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।
0 Comments