भारत की मजबूती होती साख से बौखलाया हुआ है पाकिस्तान: नवीन गोयल

 


-पीएम मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी करके पाक विदेश मंत्री ने दिखाई अपनी ओछी सोच

-अंतरराष्ट्रीय मंच से ही बिलावल भुट्टो मांगे माफी

गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा अशोभनीय टिप्पणी करके अपनी ओछी, तुच्छ सोच को प्रदर्शित किया है। इससे साफ है कि भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होती साख से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान को चाहिए कि वह अपने देश की हालत सुधारे। भारत पर टिप्पणी करके खीझ ना उतारे।  

नवीन गोयल ने कहा कि बिलावल भुट्टो की यह हरकत पाकिस्तान का स्तर जाहिर करती है कि वो भारत के खिलाफ  जहर उगलने के लिए किस हद तक जा सकता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री को यह टिप्पणी करने से पहले 1971 के दिन को याद रखना चाहिए था। श्री गोयल ने कहा कि पाकिस्तान ओसामा बिन लादेन को शहीद मानते हुए उसका बखान करता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को अपना गुस्सा देश के आतंकवादी संगठनों के खिलाफ इस्तेमाल करना चाहिए, जो पाकिस्तान का हिस्सा बन चुके हैं। उनकी मां बेनजीर भुट्टो की भी हत्या इसी पाकिस्तान में हुई थी। उन्होंने बिलावल भुट्टो को गैर-जिम्मेदार मंत्री बताया। उन्होंने जो भाषा इस्तेमाल की है, उससे पता चलता है कि वह आंतकवाद के पोषक देश के मंत्री हैं। मानसिक रूप से उनमें विकलांगता आ चुकी है। 

पाकिस्तान को पूरी दूनिया जानती है कि पाकिस्तान आंतकवाद का गढ़ है। पाकिस्तान की धरती आंतकवाद को पैदा करती है। वह दिन पाकिस्तान को नहीं भूलना चाहिए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही भारत ने वहां घुसकर हमला किया था। सर्जिकल स्ट्राइक जैसे हमलों को वे स्वयं तो भूल सकते हैं, लेकिन पाकिस्तान की सेना और जनता नहीं भूल सकती। उन्होंने कहा कि बिलावल भुट्टो ऐसे देश के विदेश मंत्री हैं, जो भूखमरी के कगार पर है। अपने देश पाकिस्तान की स्थिति सुधारने पर वहां की सरकार कम सोचती है और भारत पर कटाक्ष करके अपनी जनता का ध्यान बंटाना चाहती है। सभी जानते हैं कि उस देश की हालत क्या होगी, जिसका अमेरिका में दूतावास नीलाम होने वाला हो। वहां के स्टाफ को वेतन तक पाकिस्तान नहीं दे पा रहा है।

Post a Comment

0 Comments