कार्यकर्ता यात्रा का कर रहे बेसब्री से इंतजार
21 दिसंबर को हरियाणा में होगी यात्रा की एंट्री
गुड़गांव 1 दिसंबर
राहुल गांधी द्वारा शुरू किए गए भारत जोड़ो यात्रा का हरियाणा में पहुंचने का कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, हरियाणा में यह यात्रा इतिहास रचने वाली है यह कहना है कांग्रेसी नेता पंकज डावर का,
पंकज डावर ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा का जुनून कार्यकर्ताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है हालांकि अभी उक्त यात्रा 21 दिसंबर को हरियाणा में पहुंचेगी लेकिन सभी कार्यकर्ता हरियाणा में इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए अभी से जुट गए हैं पंकज डावर ने कहा कि हम सभी कांग्रेस के सिपाही युद्ध स्तर पर इस यात्रा को सफल बनाने के कार्यों में लगे है इसके लिए सभी कालोनियों और सेक्टरों तथा गांव गांव पहुंचकर यात्रा में भारी संख्या में पहुंचकर राहुल गांधी का स्वागत करने और उनके विचार सुनने के लिए संपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है,
पंकज डावर ने कहा कि यह यात्रा दिसंबर माह में ही हरियाणा के मेवात में पहुंचने वाली है हम सिर्फ मेवात की बात करें तो सिर्फ मेवात से ही लाखों की संख्या में लोग इस यात्रा में शामिल होने वाले हैं इसके अलावा अन्य जिलों से कितने लाख लोग इस यात्रा में पहुंचेंगे इसका अंदाजा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं के जुनून को देखकर लगाया जा सकता है,
0 Comments