रेडक्रॉस सोसायटी ने रोटरी क्लब के सहयोग से जरूरतमंदों को बांटे कंबल

 रेडक्रॉस सोसायटी ने रोटरी क्लब के सहयोग से जरूरतमंदों को बांटे कंबल



-सार्वजनिक स्थलों पर रह रहे लोगों व राहगिरों को दिए कंबल

गुरुग्राम। उपायुक्त निशांत कुमार यादव के दिशा-निर्देशन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रोटरी क्लब ऑफ गुडग़ांव साउथ सिटी के सहयोग से ठंड में ठिठुरते लोगों को कंबल वितरित किए। 

दोनों संस्थाओं के सदस्य रात के समय में कंबलों की खेप लेकर शहर में निकले। कंबल वितरण के कार्य में रोटरी क्लब ऑफ  गुडग़ांव साउथ सिटी से रीजनल चेयरमैन एवं जैन समाज के प्रधान रविंद्र जैन, गजेंद्र गुप्ता कार्यकारी प्रधान रोटरी, पवन सपरा पूर्व प्रधान, पवन जिंदल रोटेरियन एंड प्रधान इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन दौलताबाद, अनिल आर्या फाउंडर नवकल्प फाउंडेशन, जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितिन कौशिक, अतुल पाराशर, कविता सरकार, भीम सिंह, जय भगवान आदि ने सहयोग किया। सभी सदस्यों ने बस स्टैंड, नागरिक अस्पताल, राजीव चौक आदि स्थानों पर खुले में सो रहे लोगों को कंबल वितरित किए गए। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार एवं रोटरी क्लब की टीम के सदस्यों द्वारा खुले में सो रहे लोगों को शहर में बनाए गए रैन बसेरों में जाकर सोने के लिए भी जागरुक किया गया। क्योंकि बहुत से लोगों को रैन बसेरों के बारे में जानकारी ही नहीं है। सचिव विकास कुमार ने कहा कि इन रैन बसेरों में सर्दी से बचाव के सभी साधन हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग खुले में सोने को मजबूर हैं। जागरुकता का कार्य आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि चाहे ठंड हो या बरसात का मौसम। जिन लोगों के सिर पर छत नहीं है, यह दोनों मौसम ऐसे लोगों के लिए आफत होते हैं। ऐसे लोगों की हमें सुध लेकर उन्हें सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ठंड से बाहर रहने वालों की जान पर आफत रहती है। उन्हें आमजन रैन बसेरों तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाए। सचिव विकास कुमार ने विभिन्न संस्थाओं से आग्रह किया है कि प्रशासन के साथ मिलकर जनसेवा के कार्यों में भूमिका निभाएं। एडवोकेट रविंद्र जैन ने कहा कि पहले से भी बढ़कर रोटरी क्लब भविष्य में समाजसेवा के क्षेत्र में काम करेगा। उन्होंने कहा कि जब भी कभी प्रशासन कोई जिम्मेदारी देगा, उसे पूरा तो करेंगे ही, साथ में अपने स्तर पर भी समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहकर काम करेंगे।

Post a Comment

0 Comments