एकजुट होते भारत और कांग्रेस की बढ़ती लहर से बौखलाया विपक्ष : पंकज डावर

 एकजुट होते भारत और कांग्रेस की बढ़ती लहर से बौखलाया विपक्ष : पंकज डावर

कहा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही भारत जोड़ों की तस्वीरों से विपक्षियों की नींद हुई हराम

21 दिसंबर को हरियाणा पहुंचने का निमंत्रण देने सेक्टर 37डी पहुंची पंकज डावर की टीम



गुड़गांव 15 दिसंबर

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के चलते एकजुट होते भारत और देश में कांग्रेस की बढ़ती लहर से विपक्ष बौखला गया है, यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर का, पंकज डावर वीरवार को सेक्टर 37d के कटारिया मार्केट में आगामी 21 दिसंबर को  भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण देने पहुंचे थे, इस मौके पर कटारिया मार्केट के प्रधान नरेश कटारिया ने पंकज डावर की टीम का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि अकेले कटारिया मार्केट से हजारों की संख्या में लोग राहुल गांधी को देखने और उनके साथ पदयात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे,

इस मौके पर पंकज डावर ने भारी से भारी संख्या में इस पदयात्रा में शामिल होने का आवाहन किया और कहा कि जैसे-जैसे भारत जोड़ो यात्रा आगे बढ़ रही है इस यात्रा में लोगों का सैलाब उमड़ता जा रहा है, पिछले कुछ दिनों से राजस्थान की वायरल होने वाली भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वालों की तस्वीरें विपक्षी नेताओं को आहत कर रही है, ऐसे में विपक्ष बौखलाया हुआ है और रोजाना तरह-तरह के बयानबाजी करके इस यात्रा को प्रभावित करने का प्रयास भी किया है, लेकिन भारत के लोग अब भाजपा जैसी पार्टियों की नीतियों को समझ चुकी है और एक बार फिर से कांग्रेस पर अपना विश्वास जमा रही है जिससे अब देश में कांग्रेस की लहर बनी है,

इस मौके पर पंकज डावर के साथ युवा नेता भारत मदान, नरेश कटारिया, हरीश कटारिया, राजकुमार गौड़, मोहम्मद वकार, शिवम शर्मा,दिनेश कुमार,शिव कटारिया,हरिओम सिंह, शंभू नाथ, वीरेंद्र कुमार,कृष्ण कुमार,टोनी सहारन,समेत अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद रहे

फोटो कैप्शन

सेक्टर 37 में अपनी टीम के साथ भारत जोड़ो यात्रा का निमंत्रण देने पहुंचे पंकज डावर,

Post a Comment

0 Comments