यूथ फेस्टिवल में छाया द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम ।



निरंकारी बाबा गुरुबचन सिंह मैमोरियल कॉलेज सोहना में आयोजित यूथ फेस्टिवल के परिणाम घोषित होते ही द्रोणाचार्य कॉलेज के विद्यार्थी झूम उठे।प्रतियोगिताओं में गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के अंतर्गत 15 से अधिक कॉलेजों ने हिस्सा लिया था। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इस कॉलेज के प्रतिभागियों ने जबरदस्त प्रस्तुति देकर प्रथम पायदान की उम्मीद भरी पेशकश की।किंतु इस वर्ष उन्हे ओवर ऑल ट्रॉफी की दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।



बताते चलें कि गत वर्ष द्रोणाचार्य कॉलेज  यूथ फेस्टिवल में चैंपियन रहा था।हमने विद्यार्थियों से भेंट कर उनके विचार जानना चाहा।उन्होंने बताया कि हमने जी तोड़ मेहनत की थी किंतु मन मुताबिक परिणाम न मिलने से उन्हें थोड़ी निराशा अवश्य है परंतु अपने प्रिंसिपल डॉ विरेंद्र अंतिल के सहयोग और शिक्षकों पर गर्व भी है।



कॉलेज प्राचार्य डॉ विरेंद्र अंतिल ने बताया कि सशक्त भागीदारी ज्यादा जरूरी होती है।परिणाम भी उत्साहजनक है।उन्होंने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए पूरी टीम जिनमे प्राध्यापकों का दल शामिल है, की भूरी भूरी प्रशंसा की।



कॉलेज सांस्कृतिक सचिव मीनाक्षी पांडेय, प्रो सीमा चौधरी,प्रोफेसर लीलमणी गौड़, डॉ राजकुमार शर्मा, प्रो राकेश, प्रो गोविंद, प्रो कर्मवीर, प्रो प्रियंका लांबा, प्रो अंजना नागपाल,प्रो अन्नू, प्रो निशु,प्रो ज्योति,प्रो अशोक, प्रो बीना, प्रो प्रवीण, प्रो सुमन कटारिया, प्रो विशाल, प्रो नवीन, प्रो विकास, प्रो रविशंकर सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्यों ने विजेता टीम को जमकर बधाई दी।



Post a Comment

0 Comments