हरियाणा की राजनीतिक दिशा बदल गई भारत जोड़ो यात्रा : पंकज डावर



गुड़गांव 23 दिसंबर

भारत जोड़ो यात्रा में जुट रही अपरंपार भीड़ यह बता रही है कि अब इस यात्रा के बाद हरियाणा की राजनीतिक दिशा पूरी तरह से बदल चुकी है, यह कहना है वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंकज डावर का,

पंकज डावर ने कहा कि हरियाणा में पहुंची भारत जोड़ो यात्रा का आज तीसरा दिन है, तीसरे दिन भी लगातार लाखों की संख्या में लोग पदयात्रा में शामिल होकर यह बता रहे हैं कि कांग्रेस की नीतियों पर उनको कितना विश्वास है, यह यात्रा भारत को जोड़ने के साथ-साथ हरियाणा की भावनाओं को भी एक कर चुकी है 

पंकज डावर ने कहा कि इस यात्रा में हमारे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले ही एलान कर चुके हैं कि 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी हम दोबारा से हरियाणा को नंबर वन हरियाणा बनाएंगे, भारत जोड़ो यात्रा में सभी 36 बिरादरी के लोगों ने पहुंचकर यह बता दिया है कि आगामी सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है,

पंकज डावर ने कहा कि बीते 8 सालों की भाजपा कि खट्टर सरकार ने इस प्रदेश को महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के सिवा और कुछ नहीं दिया, इस सरकार ने सिर्फ फीता काटने का काम किया, इस सरकार ने लोगों को जोड़ने का नहीं बल्कि लोगों को तोड़ने का कार्य किया है, भाजपा ने जिन जिन प्रदेशों में तोड़ने का काम किया था अब उन सभी प्रदेशों में हमारे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पहुंचकर उन्हें जोड़ने का कार्य कर रही है,


फोटो कैप्शन

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होते पंकज डावर व अन्य उनकी टीम के सदस्य,

Post a Comment

0 Comments