गीता महोत्सव हमारी संस्कृति, हमारे ग्रंथ को पहचानने का एक मौका है।

 गीता महोत्सव हमारी संस्कृति, हमारे ग्रंथ को पहचानने का एक मौका है।



गुरुग्राम: गुरुग्राम में आज गीता महोत्सव का आरंभ हुआ। तीन दिवसीय सम्मेलन में कई गणमान्य लोगो के आने का आमान है। इस मौके को गुरुग्राम के लोगो भी हर्षो उलास के साथ इंतजार कर रहे थे।

गुरुग्राम के समाजसेवी गुरिंदरजीत सिंह अर्जुन नगर ने इस मौके पर कहा के आज गीता महोत्सव का आरंभ गुरुग्राम की धरती पर हुआ। इस मौके के स्थानीय नागरिकों को हाथ से खोना नही चाहिए। और गुरुग्राम के हरेक नागरिक का कर्तव्य है कि वे इस अयोजन में परिवार समेत आए और प्रभू श्री कृष्ण जी द्वारा उच्चारित गीता को जानें। गीता का अध्ययन कर और दुसरो को करवाए। जीवन में चलने के पद को समझे। महान संस्कृति को जीवन में अपनाए और अपना जीवन सार्थक करे।


गुरिंदरजीत सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से ही हम अपनी नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ सकते है। इस लिए हम सब को अपने बच्चो के साथ पूरे परिवार के साथ इस गीता महोत्सव में शामिल होना चाहिए। उन्होंने आगे हरियाणा खट्टर सरकार का धन्यवाद करते हुए अपील भी की कि जब भी ऐसे आयोजन हो तो सार्वजनिक तौर पर स्कूल और दफ्तरों में अवकाश किया जाए जिस से साथ स्कूली छात्र व दफ्तरों के कर्मी इस आयोजन में शामिल हो सके।

Post a Comment

0 Comments