जजपा स्थापना दिवस पर ऐतिहासिक होगी जनसम्मान रैली: रिशीराज राणा

जजपा स्थापना दिवस पर ऐतिहासिक होगी जनसम्मान रैली: रिशीराज राणा

गुरुग्राम जिले के विभिन्न गाँवो व कॉलोनियों में दिया जन सम्मान रैली का निमंत्रण



गुरुग्राम, 5 दिसंबर:  जननायक जनता पार्टी के 5 वें स्थापना दिवस पर भिवानी में 9 दिसंबर को आयोजित होने वाली जन सम्मान रैली का निमंत्रण देने के लिए जिले के प्रभारी पूर्व विधायक रामकुमार कटवाल व जिला अध्यक्ष रिशीराज राणा ने गुरुग्राम जिले के दर्जनों गाँवो का दौरा किया, गुरुग्राम जिले के पथरेडी, राठीवास, मऊ लोकरी, शेखुपुर माजरी, आलमदी, न्यू पालम विहार, विष्णु गार्डन, प्रताप नगर, कासन, खोह, सिकन्दरपुर, दरबारीपुर, सकतपुर, मोहम्मदपुर झाड़सा, रामगढ़, अकलिमपुर, टिकली, पंडाला, राठीवास, खोरी कलां, सुनारी, निजामपुर, बावला, धुलावट, मोहम्मद हेडी,  चंदू, खेड़ा झाँझरोला,  खांडसा, सूर्या विहार, शक्ति पार्क, पातली, हाजीपुर, फर्रुखनगर, अलियर ढाणा, हयातपुर, मांकडोला, शीतला कॉलोनी, तिघरा, धर्म कॉलोनी, शिकोहपुर, रिठौज सहित विभिन्न गाँवो व कॉलोनियों का दौरा कर जन सम्मान रैली का निमंत्रण दिया तथा सभी की जिम्मेवारी तय करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में भिवानी पहुँचने का आहवान किया, 


इन सभी बैठकों में स्थानीय निवासियों ने आश्वासन दिया की सैकड़ों गाड़ियों व बसों में सवार होकर हजारों की संख्या में भिवानी रैली में शिरकत कर रैली को सफल बनाएंगे। जिला अध्यक्ष रिशीराज राणा ने बताया कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला प्रदेश के हित के लिए निरन्तर काम कर रहे है उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर लोग जननायक जनता पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त कर रहें हैं पार्टी में शामिल हो रहे हैं, आज भी गुरुग्राम शहर के प्रताप नगर से लीला कृष्ण सेतिया ने अपने सैकड़ो साथियो के साथ जननायक जनता पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए जजपा की सदस्यता ग्रहण की, लीला कृष्ण के साथ संजीव तलुजा, अनील खुराना, कन्नी वर्मा, अशोक डुडेजा, भूपेंदर नारंग, सुभाष सरधाना, रवि मनोचा, सुभाष नागपाल, श्यामलाल वर्मा, शशि अरोड़ा, शीला वर्मा, विन्नी तलुजा, लीना सेतिया, विमला नागपाल सहित काफी संख्या में लोग पार्टी में शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments