अखिल भारतीय देवभूमि महासभा द्वारा मारुती कुंज गुरुग्राम मे विशाल मैत्री सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में उत्तराखंड, पूर्वांचल तथा हरियाणा की संस्कृति सुप्रसिद्ध लोक कलाकारों ने गायन, नृत्य और संगीत के माध्यम से प्रस्तुत की गई| कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उत्तराखंड से माँ धारी देवी की डोली यात्रा, पूर्वांचल से छठ मैया प्रस्तुति और हरियाणा से खाटू श्याम प्रस्तुति रही| इस कायाकर्म में मुख्य अतिथि श्री मूलचंद शर्मा जी (परिवहन मंत्री हरियाणा) और अति विशिष्ट अतिथि श्री सुरेश भट्ट जी (पूर्व प्रदेश महामंत्री बीजेपी हरियाणा एवं उत्तराखंड), श्री महेश जीना जी (विधायक सल्ट उत्तराखंड), श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी (गुरुग्राम बीजेपी जिला अध्यक्ष), श्री नवीन गोयल के भाई श्री डी पी गोयल जी (संस्थापक - कैनविन फाउंडेशन। जिला गुरुग्राम सचिव भारत विकास परिषद), श्री बलराज भड़ाना जी (समाज सेवी), श्री सुन्दर भड़ाना जी (समाज सेवी), श्री परीक्षित भारद्वाज जी (बीजेपी नेता),श्री संजीव मित्तल जी (डायरेक्टर- एस टी आई), श्री के डी लखेरा (समाज सेवी), श्री गंगा सिंह नेगी (जिला सयोंजक -उत्तराखंड बीजेपी प्रकोष्ठ), अखिल भारतीय देवभूमि महासभा के अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह रावत, श्री हरेंद्र सिंह मेहता और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री राज सिंह अमित भड़ाना (प्रशिद्ध समाज सेवी), उत्तराखंड और पूर्वांचल की कई सामाजिक संस्थाओं तथा धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे|
कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलित कर की गई पत्रकारों से बातचीत में संस्था के अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह रावत ने बताया की इस प्रकार के कार्यक्रम हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने का प्रयास है| श्री मूलचंद शर्मा जी ने कहा की ऐसे कार्यक्रम नई पीढ़ी को समर्पित हैँ| श्री सुरेश भट्ट जी ने कहा की जिस देश की संस्कृति विलुप्त हो जाती है वो देश भी नक़्शे से मिट जाता है| श्री राज सिंह भड़ाना ने कहा की आज का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा| श्री डी पी गोयल जी कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम सभी संस्थाओं को करने का प्रयास करना चाहिए | इस मैत्री उत्सव में आए सभी लोक कलाकारों ने अपनी कलां के माध्यम से लोक लोक संस्कृति की छटा बिखेरी और उपस्थित लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया
0 Comments