भाजपा ने गुरुग्राम को बनाया गंदगी युक्त अस्पताल मुक्त : पंकज डावर
उपचार देने के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही सरकार
सरकार बताए कितने मल्टीनेशनल अस्पतालों में हुए गरीबों के मुफ्त उपचार
8 साल में शुरू नहीं हो पाया सरकारी अस्पताल का निर्माण
गुड़गांव 29 दिसंबर
भाजपा ने 8 सालों के शासनकाल में हरियाणा की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले गुरुग्राम को गंदगी युक्त अस्पताल मुक्त बना कर रख दिया, यह कहना है कांग्रेसी नेता पंकज डावर का,
पंकज डावर ने कहा कि मौजूदा सरकार प्रदेश के लोगों को उपचार के नाम पर सिर्फ गुमराह करने का काम कर रही है, यह सरकार आयुष्मान भारत योजना से लोगों को जोड़ने के नाम पर सिर्फ गुमराह कर रही है, क्या सरकार बता सकती है कि कितने मल्टीनेशनल अस्पतालों में कितने गरीब लोगों का उपचार हरियाणा में आयुष्मान योजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं के आधार पर हुआ है,
पंकज डावर ने कहा कि देश में महामारी दौरान किस तरह के हालात हुए और यह सरकार किस तरह से देशवासियों को उपचार सुविधा दिलाने में नाकाम साबित हुई यह सबको पता है, देश में फिर से कोई महामारी आती है तो, क्या भाजपा की सरकार प्रदेशवासियों को यह उम्मीद दिलाएगी कि महामारी में उपचार होंगे वह सरकार खुद कराएगी,
पंकज डावर ने कहा कि अगर सरकार सरकारी अस्पतालों की सुविधा नहीं दे सकती है तो सरकार को इस तरह के कदम उठाने चाहिए और महामारी के दौरान होने वाले उपचार सभी निजी अस्पतालों में मुफ्त करने के आदेश देने चाहिए, साथ ही सभी गरीब लोगों का उपचार निजी अस्पतालों में मुफ्त में होना चाहिए, जिससे गरीब लोगों की जिंदगियां बचाई जा सके,
0 Comments